रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेई की जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में भारतीय जनता पार्टी हमेशा मनाती आयी है। सेवा पखवाड़ा , संस्कृति कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों के साथ सुशासन दिवस बनाया जाता है। इसी तारतम्य में 25 दिसंबर की शाम 7 बजे से भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन जिला भाजपा के द्वारा युवा मोर्चा की अगुवाई में की जा रही है। आयोजन में मुख्य रूप से वित्त मंत्री ओपी चौधरी, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल भी शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक रत्थू गुप्ता ने बताया कि स्व. अटल बिहारी बाजपेई को स्मरण करते हुए यह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सभी के ह्रदय में श्री बाजपेई सदैव अमर है और छत्तीसगढ़ भी उनकी ही देन है। कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से कवि बंशीधर मिश्रा (बिलाईगढ़), कवि अमीत दुबे (झारसुगुड़ा), कवि प्रशांत बजरंगी (बनारस) , कवि प्रियंका मिश्रा (कटनी), कवि नरेंद्र गुप्ता (रायगढ़) के द्वारा कवि सम्मेलन सम्पन्न किया जाएगा।
सह-संयोजक अनुपम पाल ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी नागरिकों को भी समर्पित है और समस्त नागरिकों को समिल्लित होने का निवेदन भी किया।