Home रायगढ़ न्यूज जेसीआई काइट फेस्टिवल 11 और 12 जनवरी को नटवर स्कूल मैदान में

जेसीआई काइट फेस्टिवल 11 और 12 जनवरी को नटवर स्कूल मैदान में

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। अंचल वासियों के लिए जेसीआई लेकर आया है 11 से 12 जनवरी तक मनोरंजन और रोमांच से भरा 11 वां काईट फेस्टिवल, जहां आप सपरिवार और दोस्तों के साथ ले सकेंगे आनंद का भरपूर मजा। काईट फेस्टिवल में इस बार बच्चों के लिए गेम जोन्स के अलावा स्पेशल म्यूजिकल हाउजी, देशभर के मशहूर फ़ूड स्टॉल, लेडीज़ और बच्चों के लिए कॉर्निंवाल स्ट्रीट गेम, सेलिब्रिटी के साथ इंटरटेनमेंट नाइट रिया भट्टाचार्जी (सा रे गा मा पा), ताबिश अली (इंडियन आइडल)। तो चले आईए मनोरंजन से भरपूर इस इवेंट का हिस्सा बनने ले लिए।

                      इस कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिवर्ष इसकी भव्यता निरंतर बढ़ती जा रही है और कार्यक्रम के दिनों में लोगों का अपार जनसैलाब इसके लिए उमड़ पड़ता है । इस वर्ष भी संस्था द्वारा आगामी मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष में कार्यक्रम की जोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इस बार कार्यक्रम की कमान संस्था के ऊर्जावान सदस्य जेसी आयुष मोदी (द बाजार) एवं टीम के कुशल एवं अनुभवी हाथों में है। इस भव्य आयोजन को नटवर स्कूल में रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन का आनंद मिल सके।

              संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी) अपनी पूरी ऊर्जा एवं क्षमता के साथ इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए संस्था के सभी सदस्य तैयारी में लगे हुए है। इसमें उनका साथ संस्था के भूतपूर्व अध्यक्षों एवं वरिष्ठ सदस्यों द्वारा पूर्ण मार्गदर्शन देते हुए उनका सहयोग किया जा रहा है। यह प्रेस संस्था के पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल ने दी।

You may also like