Home रायगढ़ न्यूज दिव्यशक्ति का राहगीरी डे 25 दिसंबर को

दिव्यशक्ति का राहगीरी डे 25 दिसंबर को

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। समाज सेवा में अग्रणी संस्था दिव्य शक्ति रायगढ़ के द्वारा पिछले सात वर्षों से महानगरों की तर्ज़ पर नटवर स्कूल रोड में 25 दिसंबर को ‘राहगीरी डे’ का आयोजन रायगढ़ मे करवाया जा रहा है। इसमें समाज के ख़ास ही नहीं, वरन आम जनता भी मनोरंजन का लाभ पूर्णतः निःशुल्क उठा पाती हैं।

                        ख़ास बात यह है कि दिसंबर माह के शुरुआत से ही लोग इस कार्यक्रम की प्रतीक्षा करने लग जाते हैं। क्लब के अध्यक्ष, सदस्यों एवं कलाकारों को लोग इस कार्यक्रम के बारे में पूछने लग जाते हैं। दिन-ब-दिन इस कार्यक्रम के प्रति लोगों का रुझान बढ़ते जा रहा है। काफी संख्या में लोग मनोरंजन का लाभ उठाते हैं। बच्चे ही नहीं, बल्कि युवा और बुजुर्ग लोग भी जादू, डांस, करतब, सायकल स्टंट और गाने का लुत्फ़ उठाते हैं। अनेक प्रकार के गेम्स का मज़ा लेते हैं। इस कार्यक्रम में कलकत्ता से चार्ली चैप्लिन, जोकर, साइक्लिस्ट, दुबई हेड, नागपुर से मैजिशियन जैसे कलाकार शिरकत करेंगे।

                    गाने के शौकीनों के लिए लाईव बैंड की व्यवस्था रहेगी। इसमें सुनना ही नहीं रहेगा, बल्कि गाने का भी अवसर मिलेगा। जुम्बा एवं डान्स के शौकीनों के लिए भी डान्स देखने एवं करने की व्यवस्था रहेगी, जिसमें ग्रुप बनाकर डान्स के लिए आ सकते हैं और अपने टैलेंट को लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं। स्टंट मैन शिव कश्यप द्वारा लोगों से भरी हुई पिकअप को दाँतों से खींचना, जलती एवं दहकती आग की लपटों के बीच से निकलना जैसे बहुत ही हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगे। बच्चों के लिए लूडो, ड्राइंग एवं कैरम की भी व्यवस्था रहेगी। टैटू एवं सेल्फी पॉइंट लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

   संस्था के सभी सदस्य बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम राहगीरी डे की तैयारी में ज़ोरशोर से लगे हैं। हर बार पहले से बेहतर करने की पूरी कोशिश की जाती है। दिव्य शक्ति की अध्यक्ष कविता बेरीवाल ने जनता से अपील की है कि इस निःशुल्क मनोरंजक प्रोग्राम का लुत्फ़ उठाएं और परिवार एवं दोस्तों के साथ 25 दिसंबर को अपनी शाम यादगार बनाएं।

You may also like