Home रायगढ़ न्यूज कांग्रेस नेताओं का दावा : दुर्व्यवहार कर पूर्व विधायक प्रकाश नायक के खिलाफ लिखी गई झूठी रिपोर्ट

कांग्रेस नेताओं का दावा : दुर्व्यवहार कर पूर्व विधायक प्रकाश नायक के खिलाफ लिखी गई झूठी रिपोर्ट

by SUNIL NAMDEO EDITOR

एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपकर प्रतिनिधिमंडल ने एफआईआर निरस्ती की मांग की

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर उनकी अनुपस्थिति में एडिशनल एसपी मरकाम से मिले और उन्हें भाजपा संरक्षित लोगों द्वारा दर्ज प्राथमिकी निरस्त करने हेतु ज्ञापन भी सौंपा।

                                  पूर्व विधायक प्रकाश नायक के विरूद्ध झूठी एफआईआर की निष्पक्ष जांच कर निरस्त करने हेतु एडिशनल पुलिस अधीक्षक को सौंपे पत्र में अनिल शुक्ला ने बताया कि रायगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रकाश नायक के द्वारा प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जांच के दौरान यह पाया कि धान खरीदी केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा किसान से कपट पूर्वक धान तौलने में अनियमितता पाई गई। स्थानीय किसानों ने इसका विरोध भी किया। प्रकाश नायक ने गड़बड़ी को रोकने कहा, जिससे कर्मचारियों द्वारा अपनी गलती न मानते हुए उल्टा पूर्व विधायक से ही बहस करने लगे। विवाद की स्थिति उत्पन्न होने के कारण कर्मचारियों द्वारा पूर्व विधायक प्रकाश नायक के विरूद्ध झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा बिना जांच के उनके विरूद्ध एफआईआर कर दी गई है। चूंकि, वे एक सम्माननीय विधायक रहे है। कम से कम पुंलिस को जांच के बाद एफआईआर दर्ज करना था। इस घटना से ये प्रतीत होता है कि पुलिस द्वारा राजनीतिक दबाव में इस तरह बिना जांच के एफआईआर की गई है जो विधि विरुद्ध है।

कांग्रेस के पोल खोल योजना के तहत यहां के किसानों की शिकायत थी कि यहां ज्यादा धान लिया जा रहा है। ऐसे में वे धान उर्पाजन केन्द्र का निरीक्षण करने प्रकाश नायक साथियों के साथ पहुंचे तब पाया गया कि यहां 40 किलो 700 ग्राम की जगह 42, 43, 44, 59 किलो तक धान मिला, तब उसके खिलाफ आवाज बुलंद किया। मारपीट का जो आरोप लगाया जा रहा, वह निराधार है। चूंकि, मौके पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है उसमें साफ देखा जा सकता है। अनिल शुक्ला ने एएसपी से मांग की कि वे भाजपा के दबाव में आकर कोई कार्यवाही न करें । उन्होंने कांग्रेस के पोल खोल अभियान के बारे मे बताया कि इन दिनों पूरे प्रदेश में किसानों को न्याय मिल सके, इसलिए कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व कांग्रेसजन धान खरीदी केंद्रों में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। ऐसे में गलत कार्य में संलिप्त कर्मचारी क्षमा याचना की जगह अपनी गलती से बचने गलत तरीके से कानून की शरण मे जाएं और उस पर उन्हें राजनैतिक संरक्षण भी मिल जाये तब गरीब किसानों को न्याय नहीं मिल पायेगा और वह शोषण का शिकार होते रहेंगे, लिहाजा पूर्व विधायक प्रकाश नायक के विरुद्ध दर्ज झूठी रिपोर्ट निरस्त की जाए।

         कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, महापौर जानकी अमृत काटजू, रामलाल पटेल, नारायण घोरे, शाखा यादव, विकास ठेठवार, राकेश पांडेय, सूरज उपाध्यक्ष, लल्लू सिंघ, कामता पटेल, किरण पंडा, आशीष शर्मा, आरिफ हुसैन, सत्यप्रकाश शर्मा, अनुराग गुप्ता, दलबीर सिंह, सोनू पुरोहित, सोहन बेहरा,अभिजीत श्रीवास शामिल थे।

You may also like