रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। धरमजयगढ़ में राइजिंग स्टार द्वारा 3 दिसंबर से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. चनेशराम राठिया की स्मृति में तृतीय वर्ष पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ। इसका समापन 15 दिसंबर को दशहरा मैदान धरमजयगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डिगेश पटेल के मुख्य आतिथ्य तथा जनपद अध्यक्ष पुनीत राठिया, मंडल भाजपा अध्यक्ष गोकुल यादव, जिला पंचायत सदस्य द्वय गौरीशंकर राठिया और बलवंत तिग्गा, जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती, डभरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पारस यादव तथा वन विभाग के एसडीओ बालगोविन्द साहू के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
पारम्परिक कर्मा नृत्य, फूल माला व पटाखों से अतिथियों का भव्य स्वागत समिति द्वारा किया गया। दर्शकों की उपस्थिति में फाइनल मैच बाकारुमा और जोबी की टीमों के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में जोबी को हराकर बाकारुमा ने खिताब पर कब्जा किया। विजेता बाकारुमा को 51000 रुपए, उपविजेता जोबी को 31000, तृतीय स्थान पर चौरंगा को 11000 तथा चतुर्थ स्थान पर धरमजयगढ़ की टीम को 5100 समिति द्वारा दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि प्रतियोगिता में 48 टीमों को प्रवेश दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज बाकारुमा के जोगेन्दर साहू रहे। जबकि, बेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर धरमजयगढ़ के प्रभात तिर्की, बेस्ट बॉलर का पुरुस्कार मुन्ना को दिया गया। मैच के अंपायर नगर के वरिष्ठ खिलाड़ी मिलन भारती, राजा सिंह रहे। कमेंट्री जीतू पाण्डेय ने किया। मंच संचालन साबिर तथा आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ऋतुराज ठाकुर ने किया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री गौरव शर्मा, युसूफ छाया, पार्षद द्वय विजय यादव व सुरेश किस्पोट्टा, संतोष प्रधान, हुरदानंद यादव, गोविन्द महंत, कीर्ति राठिया, सजल मधु, रामदयाल राठिया, शैलेष आदित्य, आनन्द शर्मा, गोपाल ठाकुर, दिलीप सारथी, दुष्यंत राठिया, भवानी सोनी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर साहू, प्रेम डनसेना, सुरेश यादव, प्रशांत सरकार, जय यादव, रोहित तिर्की, राजीव अग्रवाल, मेराज खान, दिनेश बेहरा, राफेल टोप्पो, अखिलेश जैकब, रोहित यादव, निर्मलेश, संतोष पाण्डेय उपस्थित थे।
आयोजन को सफल बनाने में राइजिंग स्टार के पंकज दास, साबिर खान, गजानंद पटेल, बसंत यादव, सुमित राठिया, तुषार कश्यप, हरिकृष्ण डनसेना, जीतू पाण्डेय, दीप सिंह, प्रेम मिझवार, प्रांजल महंत, चिरायु सिंह, राहुल सारथी, प्रभात तिर्की, रोहन तिवरी, अनुराग प्रधान, टेकराम पटेल, लोचन यादव, सोमेश्वर डनसेना, सूरज यादव, स्वयम सिदार, हरनारायण साहू, सुनील नाग, अभी त्रिपाठी, अंश त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।