Home रायगढ़ न्यूज महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत लिंग आधारित हिंसा समाप्ति हेतु 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 2 दिसंबर को देल्ही पब्लिक स्कूल रायगढ़ में बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग होने के लिए कानूनी जानकारी में घरेलू हिंसा में शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं लैगिक उत्पीड़न के विषय में जानकारी देते हुए  स्त्रीधन को विवाह के समय वर-वधु पक्षों के सदस्यों द्वारा लेखबद्ध कर हस्ताक्षर सहित सुरक्षित रखने की सलाह दिया जाकर बच्चों व महिला को भरण पोषण न्यायालय के माध्यम विधिवत प्रक्रिया के तहत दिलाये जाने के विषय में बताया गया।

            वहीं कार्यस्थल पर लैगिंक उत्पीड़न में प्रत्येक शासकीय और अशासकीय संस्थाओं में जहां 10 या 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, वहां आंतरिक समिति का गठन अधिनियम के अंतर्गत गठित करना अनिवार्य है अन्यथा 50 हजार का जुर्माना किया जाने का प्रावधान है, के विषय में अगवत कराया गया। साथ ही साईबर अपराध के विषय में जागरूक करते हुए इलेक्ट्रानिक संसाधनों का सावधानी से इस्तेमाल करने व प्रभावित होने की स्थिति में तत्काल संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई।

              सखी सेंटर में 24×7 संचालित होने के विषय में जानकारी दिया जाकर पीडिताओं तत्काल सुविधा में आश्रय, इलाज, पुलिस सहायता व काउंसलिग के साथ विधिक सहायता उपलब्ध कराया जाकर संकटग्रस्थ महिलाओं का रेस्क्यू किया जाकर जरूरी सहायता उपलब्ध करवाने जाने के विषय से अवगत करवाते हुए महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनी जानकारी देकर महिला बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही महिला हेल्प लाईन 181 एवं 112 के कार्य प्रणाली व तत्काल राहत की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

            इस अभियान में महिला बाल विकास विभाग के श्रीमती चैताली राय, महिला सरंक्षण अधिकारी, श्रीमती विनीता गुप्ता केन्द्र प्रषासक, श्रीमती सरिता श्रीवास्तव, जेण्डर विशेषज्ञ एवं चन्द्रकला वर्मा, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक उपस्थित होकर उपरोक्तानुसार विषय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई ।

You may also like