Home रायगढ़ न्यूज आशीष की अपील – स्टेशन चौक में एकजुट हो सर्वहिन्दू समाज

आशीष की अपील – स्टेशन चौक में एकजुट हो सर्वहिन्दू समाज

by SUNIL NAMDEO EDITOR

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम सर्वहिंदू समाज सौंपेंगा ज्ञापन

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। सर्वहिंदू समाज रामनवमी आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य आशीष ताम्रकार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से समाज से अपील की है कि  3 दिसंबर के अपरान्ह 12 बजे स्टेशन चौक में एकत्रित हो।

            ज्ञात हो कि वर्तमान में सत्ता परिवर्तन के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समाज पर अत्याचार, हत्या, लूटपाट हो रही है। वहीं हमारे आस्था के मंदिरों में हमला और तोड़फोड़ वहां के बहुसंख्यक मुस्लिम समाज द्वारा किया जा रहा है जो हिन्दुत्व समाज और मानव जाति के लिए घातक है। इसकी चिंता विश्व के हिन्दू समाज के साथ सभी मानव जाति को करनी चाहिए।

       बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु को बिना कारण गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है। ऐसे गंभीर विषय को लेकर विभिन्न हिंदुत्व संगठन द्वारा रायगढ़ के स्टेशन चौक में आमसभा के लिए एकत्रित होंगे। फिर, जिलाध्यक्ष समक्ष महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

            रामनवमी आयोजन के प्रमुख सदस्य आशीष ताम्रकार ने सर्व हिंदू समाज एवं सभी धार्मिक व हिन्दू संगठन से अपील की है कि ऐसे हिंदुत्व संकट के समय आप एकता का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दें।

You may also like