दहशतजदा ग्रामीण रतजगा के लिए मजबूर, वन अमला मौके पर, पूरे गांव की बंद कराई गई बिजली
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। आतंक का पर्याय बने गजराज शुक्रवार शाम पूर्वांचल के ग्राम संबलपुरी में घुसपैठ कर चुके हैं। 8 हाथियों का यह दल गांव की बस्ती में धमक गया है। ऐसे में खौफ के मारे ग्रामीणों की घिग्घी बंध गई है। हालांकि, गांव की बिजली बंद कराने के साथ वन अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की गतिविधियों की टोह ले रहा है, मगर बाड़ी में फसलों को चौपट करने वाले विशालकाय वन्य प्राणियों की चिंघाड़ से अंचल थर्राया है।
जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम संबलपुरी में शुक्रवार दिनभर जनजीवन सामान्य था, मगर शाम होते ही वहां ग्रामीणों के माथे की शिकन बढ़ गई है। दरअसल, 8 हाथियों का झुंड विचरण करते हुए संबलपुरी बस्ती जा धमका। गजराजों को गांव में घूमते देख ग्रामीणों में खलबली मचते ही वे घरों में दुबकने लगे। हाथियों की चिंघाड़ से थर्राए ग्रामीणों ने मौके की नजाकत ग्रामीणों ने वन विभाग को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए मदद की भी गुहार लगाई।
वन अमले ने एहतियात के तौर ओर गांव की बिजली बंद कराई, साथ ही लोगों को भी आगाह किया कि वे हाथियों को भगाने की गुस्ताखी न करें। खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम संबलपुरी पहुंच चुकी और किसानों की बाड़ी के इर्द-गिर्द विचर रहे विशालकाय वन्य प्राणियों की हरकतों पर पैंनी निगाह गड़ाए हुए है, ताकि फसल को चौपट करने वाले हाथी कोई बड़ी घटना को अंजाम न दे सके।