गुरू गोविन्द सिंह महाराज को स्कूली बच्चे के साथ पालक और शिक्षकों ने किया नमन
पुसौर/रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राव, जिला परियोजना समन्वयक श्री चौधरी के निर्देशानुसार विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश कुमार पटेल और विकास खंड स्रोत समन्वयक शैलेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में पंचपारा संकुल अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम गुरु गोविंद सिंघ के 4 साहिबजादों के अमर बलिदान को समर्पित “वीर बाल दिवस” पर उनकी वीरता, अदम्य साहस और अप्रतिम त्याग को कोटिशः नमन करते हुये आयोजित किया गया। स्कूली बच्चों को बताया गया कि धर्म की रक्षा और मातृभूमि के सम्मान के लिए दिया गया गुरू गोविन्द सिंह का बलिदान मानवता की अमूल्य धरोहर है। उनकी गौरवमयी गाथा आने वाली पीढ़ियों को सच्चाई, निडरता और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाती रहेगी।
इसी उद्देश्य के पूर्ति हेतु पंचपारा संकुल के प्राथमिक शाला कोसमंदा, बाघाडोला, नावापारा अ, पंचपारा, सुकुल भठली, माध्यमिक शाला पंचपारा में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसमे रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पेटिंग, स्टोरी टेंलिग, पोस्टर, स्लोगन, डांस, फैन्सी ड्रेस अदि विविध कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बच्चे शिक्षक और पालकों ने भाग लिया।
पंचपारा संकुल के समन्वयक श्रवण कुमार साव, प्राचार्य बोधराम साव ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी शिक्षक, बच्चे एवं पालकों को शुभकामनाएँ प्रेषित किया। कार्यक्रम को सफल करने में गुनमणि गुप्ता, दुरेन्द्र नायक, किरण तिर्की, रंजीता महाणा, सुनीता प्रधान, जयंती गुप्ता हेमसागर साव, सहायक शिक्षक श्रीमति सुजाता गुप्ता, सरोजनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।