रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर वार्ड नम्बर 19 से राहुल महामिया ने अपनी दावेदारी की है। आरक्षण के बाद कई चुनावी समीकरण बदले हैं। ऐसे में वार्ड नंबर 19 से एक ऐसे सशक्त युवा राहुल महामिया भाजपा से अपनी दावेदारी करेंगे।
आसन्न नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चुनावी बिसात बिछने लगी है। उनकी रणनीति ऐसी होगी कि यदि वे चुनकर आते हैं तो वार्ड के किसी भी नागरिक को पार्षद के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वो स्वयं वार्डवासी के घर पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। वार्ड की समस्या के लिए वार्ड वासियों को पार्षद और निगम की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
राहुल महमिया वार्ड नम्बर 19 के लोकप्रिय सरल, सहज, सहयोगात्मक व्यक्तित्व के छवि वाले हैं। वे सामाजिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहते हैं। वार्डो की आरक्षण के बाद वार्ड क्रमांक 19 सामान्य सीट हो गई है। ऐसे में इस वार्ड से युवा हस्ताक्षर के तौर पर राहुल महामिया का नाम सामने आ रहा है। राहुल ने विधान सभा चुनाव के दौरान रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। आसन्न नगरीय निकाय चुनाव में वे वार्ड नंबर 19 से भाजपा से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग करेंगे।