Home रायगढ़ न्यूज श्रेष्ठा और राष्ट्रीय सघन सह प्रवीण छात्रवृत्ति परीक्षा में रक्शा के 3 स्टूडेंट्स का हुआ चयन

श्रेष्ठा और राष्ट्रीय सघन सह प्रवीण छात्रवृत्ति परीक्षा में रक्शा के 3 स्टूडेंट्स का हुआ चयन

by SUNIL NAMDEO EDITOR

कोसीर (सृजन न्यूज)। शिक्षा सत्र 2023-24 में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रक्शा संकुल केन्द्र रक्शा विकास खण्ड सारंगढ़ से श्रेष्ठा राष्ट्रीय सघन सह प्रवीण छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए कुमारी शीतल जांगड़े, कुमारी ज्योति लहरे और भूपेश जांगड़े का चयन प्रथम काउंसलिंग में होने सें क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

              उल्लेखनीय हो कि शासकीय स्कूल में अध्ययन करते हुए बच्चों ने यह मुकाम हासिल की है। इसका श्रेय समस्त स्कूल स्टाफ एवं बच्चों की मेहनत को जाता है। अब यह बच्चे डीपीएस स्कूल रायगढ़ के पूर्णतः आवासीय स्कूल में अध्ययन करेंगे। इस तरह चयनित बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोसले, संकुल समन्वयक रक्शा, संकुल प्राचार्य कोसीर और एबीईओ, बीआरसीसी सहित विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

                 सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े के गृह ग्राम के समीपस्थ गांव रक्सा के बच्चों का चयन होने पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देते हुए कहा कि सारंगढ़ जिले के लिए गर्व का विषय है कि शासकीय स्कूल में भी अध्ययन करते हुए बच्चे अब अपनी मंजिल को पा सकते हैं। जरूरत है तो केवल कड़ी मेहनत की। इसी तरह मैं सभी बच्चों से कहना चाहूंगी कि मन लगाकर पढ़ाई-लिखाई कर अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रौशन करें।

You may also like