54
रायगढ़। युवा दवा विक्रय प्रतिनिधि प्रकाश मेहर का मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे।
एमआर प्रकाश मेहर मृदुभाषी, मिलनसार और समाजसेवी प्रवृत्ति के थे। वे अपने पीछे अधिवक्ता भाई राजेश मेहर और दो बहन समेत भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।
प्रकाश मेहर की शवयात्रा कोष्टा पारा पैलेस रोड स्थित उनके निवास से 24 अप्रैल की सुबह 8 बजे निकलेगी। सर्किट हाउस रोड के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।