Home राजनीतिक प्रदूषण की मार से कराह रहे रायगढ़ को बचाने युवा कांग्रेस ने भरी हुंकार

प्रदूषण की मार से कराह रहे रायगढ़ को बचाने युवा कांग्रेस ने भरी हुंकार

by SUNIL NAMDEO

राष्ट्रपति और मुख्य न्यायाधीश के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले में लगातार बढ़ते औद्योगिक, वायु, जल एवं ध्वनि प्रदूषण को लेकर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रायगढ़ (शहर) आशीष जायसवाल के नेतृत्व में कलेक्टर के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति एवं भारत के मुख्य न्यायाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में बताया गया कि रायगढ़ जिला भारी उद्योगों, कोयला परिवहन, ताप विद्युत संयंत्रों और खनन गतिविधियों के कारण गंभीर प्रदूषण की चपेट में आ चुका है। जिले की वायु गुणवत्ता लगातार खराब होने से दमा, सांस, त्वचा, आंखों एवं हृदय से जुड़ी बीमारियों में वृद्धि हो रही है। साथ ही, कई उद्योगों द्वारा बिना समुचित उपचार के औद्योगिक अपशिष्ट जल को नदियों एवं अन्य जलस्रोतों में छोड़े जाने से जल प्रदूषण बढ़ने के साथ कृषि भूमि और भू-जल पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पर्यावरणीय नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है, लेकिन प्रभावी निगरानी और सख्त कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जल, जंगल, जमीन को लेकर रायगढ़ में लगातार संघर्ष हो रहा है।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जिले में संचालित सभी उद्योगों की पर्यावरणीय जांच कर प्रदूषण नियंत्रण मानकों का सख्ती से पालन कराया जाए, कोयला परिवहन पर नियंत्रण लगाया जाए, पर्याप्त एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित किए जाएं तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, फ्लाई ऐश के यत्र तत्र बिखराव एवं भंडारण पर रोक के साथ ही रायगढ़ में नए उद्योग लगाए जाने एवं खदानों के विस्तार पर तत्काल रोक लगाए जाने का निवेदन किया गया।

आशीष जायसवाल ने कहा कि यदि समय रहते  राष्ट्रपति एवं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के द्वारा उक्त विषय पर हस्तक्षेप करते हुए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो रायगढ़ जिले में प्रदूषण का संकट और गंभीर हो जाएगा, जिससे आम जनता के स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को भारी नुकसान होगा। युवा कांग्रेस के इस कार्यक्रम में महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष अरुणा चौहान, जिला कांग्रेस महामंत्री मनीष देवांगन, महामंत्री सत्यप्रकाश शर्मा, सोनू पुरोहित, ब्लॉक अध्यक्ष शुभम सिंह, जिला महासचिव अनिरुद्ध गिरी, महासचिव शिव चौहान, नितेश ठेठवार, रितेश तिवारी, सूरज आचार्य, प्रकाश यादव, चिन्मय स्वाइन, विवेक दास, संदीप श्रीवास, सजन श्रीवास मौजूद रहे।

You may also like