कलेक्टर ने भी किया पौधारोपण, कहा – हरियाली बिखेरना हमारा प्रथम दायित्व
सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पंडित लोचन प्रसाद पांडेय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सारंगढ़ में श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण कार्यक्रम कलेक्टर धर्मेश साहू के कर कमलों से हुआ। उनके साथ पत्रकारों ने जिले के कई विभागीय अधिकारी के हाथों पौधरोपण कराया। कलेक्टर धर्मेश साहू ने पौधरोपण को नागरिकों का प्रथम दायित्व बताते हुए इसे पर्यावरण की सुरक्षा का सबसे बड़ा सहायक तंत्र कहा।
जिलाधीश ने आगे कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए वृहद पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है। सार्वजनिक स्थलों में इस तरह से अधिकारियों, छात्रों, मीडिया, समाज सेवियों के साथ पौधरोपण का कार्यक्रम पूरे समाज को हरियाली बिखेरने के लिए प्रेरित करता है। पौधरोपण के साथ-साथ इन नन्हें पौधों की देखरेख और उनकी सुरक्षा भी हमारा दायित्व है। महाविद्यालय परिसर विशाल और सुरक्षित नजर आ रहा है। यहां और अधिक पौधरोपण भी होने चाहिए। आने वाले समय में पौधरोपण और स्वच्छता थीम के तहत जिले में वृहद कार्यक्रम होने चाहिए। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने शासकीय महाविद्यालय पुस्तकालय लैब डिजिटल क्लास रूम और बिजनेस डेवलपमेंट स्पेशल क्लास रूम का निरीक्षण किया।
श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली, जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. लहरे और जिले भर के 52 सदस्य पत्रकार एवं तमाम अधिकारी शामिल रहे। अध्यक्ष गोल्डी नायक ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय में जिलाधीश और तमाम अधिकारियों के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रकृति का संदेश देने और उन्हें मोटिवेट करने का एक बड़ा मंच होगा। श्रमजीवी पत्रकार संघ और पत्रकार साथी समय निकालकर जनहित और समाज सेवा के कार्यों में जुड़कर एक अलग सोच के अनुरूप निरंतर सेवा कार्य में संलग्न है। इसी तर्ज पर दीपावली पर्व के बाद पहुंच जल्द वृहद स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिलेभर में 100 से भी अधिक पत्रकार साथियों और सदस्यों की संख्या वाले श्रमजीवी पत्रकार संघ जनहित और पत्रकार हित में निरंतर गतिशील रहेगा।
धर्मेश साहू कलेक्टर, हरिशंकर चौहान जिला नोडल अधिकारी, प्राचार्य डॉ. डीआर लहरे, एलपी पटेल जिला शिक्षा अधिकारी, जनपद सीईओ श्रीमती संजू पटेल, राजेश पांडेय सीएमओ नगर पालिका, कौशल ठेठवार खेल और युवा कल्याण जिला प्रभारी, फकीरा यादव सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी, डॉक्टर आरबी तिवारी पशु विभाग, जोगेंद्र सिंह ठाकुर रेंजर, महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स और पत्रकार साथियों ने बड़ी संख्या में पौधरोपण किया।
इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ से प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी, गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष, भरत अग्रवाल संरक्षक, रामकुमार थूरिया जिला महासचिव, ब्लॉक अध्यक्ष गण गोपेश रंजन द्विवेदी सारंगढ़, धर्मेश साहू भटगांव, राहुल पांडे सरसीवा, अश्वनी साहू बरमकेला, जिला उपाध्यक्ष राजमणि केसरवानी, ओमकार केसरवानी, रामकिशोर दुबे, प्रदीप पटेल संदीप शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष कैजार हुसैन, जिला प्रवक्ता मुकेश साहू अधिवक्ता, जिला सचिव गजेंद्र राजपूत, गौतम बंजारे, इंद्रजीत सिंह मेहरा जिला कार्यालय प्रभारी दिलीप टंडन, सोशल मीडिया प्रभारी अरुण निषाद, ब्लॉक पदाधिकारी राजा खान सचिव, धीरज बरेट, शालिक साहू, संतोष जायसवाल, मणि शंकर जायसवाल, सुभाष जायसवाल, हसन अली, सतधनु सारथी, उमाशरण तिवारी, बादल सोनी, किशोर भारद्वाज, कोसीर से रामधन श्रीवास, राजू दास, राजेश बरमकेला से राजू नायक, कबीर दास, शोभा, सरसीवा भटगांव बिलाईगढ़ से प्रकाश दीवान, रमेश मनहर, गोपी अजय, हेमंत पटेल, सोनू साहू, चित्रसेन द्वितलहरे, योगेश केशरवानी, सतीश जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव, प्रो. उसत राम पटेल, प्रसन्न शर्मा, बलभद्र देवांगन, नेताम, शैलेंद्र प्रधान शिक्षण स्टाफ, छात्र और पत्रकार साथी शामिल रहे।