Home रायगढ़ न्यूज स्कूल ड्रेस पाकर नौनिहालों के खिले चेहरे

स्कूल ड्रेस पाकर नौनिहालों के खिले चेहरे

by SUNIL NAMDEO EDITOR

पुसौर/रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। संकुल पंचपारा में विष्णुदेव साय सरकार की स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजना के परिपालन में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के दिशा निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल के मार्गदर्शन में द्वितीय जोड़ी गणवेश वितरण किया गया। ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरों में मुस्कान देखने को मिला।

                    संकुल समन्वयक श्रवण कुमार साव ने ड्रेस वितरण हेतु दिशा निर्देश दिए। संकुल पंचपारा के समस्त शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय पंचपारा के संस्था प्रमुख हेमसागर साव प्राथमिक विद्यालय बाघाडोला, श्रीमती सुनीता प्रधान प्राथमिक विद्यालय कोसमंदा, श्रीमती रंजीता महाना प्राथमिकता विद्यालय नवापारा ‘अ’, श्रीमती जयंती गुप्ता प्राथमिक विद्यालय सुकुलभटली, श्रीमती किरण खलखो प्राथमिकता विद्यालय मौहापाली, शोभाराम सोनवानी माध्यमिक विद्यालय पंचपारा, श्री नायक ने बच्चों को दूसरी जोड़ी गणवेश प्रदान किया। 

                                    इससे पहले जुलाई माह में प्रथम जोड़ी गणवेश वितरित किया गया था। गणवेश वितरण में गोवर्धन पटेल, नरेश चौहान, श्रीमती रंजीता महाणा का विशेष योगदान रहा।

You may also like