Home छत्तीसगढ़ वोट देकर घर लौटी महिला ने अग्निस्नान कर की खुदकुशी

वोट देकर घर लौटी महिला ने अग्निस्नान कर की खुदकुशी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सारंगढ़ क्षेत्र की एक महिला ने वोट देने के बाद अपने घर के पीछे खेत में अग्निस्नान कर लिया। बुरी तरह झुलसी अग्निदग्धा ने रायगढ़ में सघन उपचार के बाद भी दुनिया को असमय अलविदा कह दिया।

                      पुलिस सूत्रों के मुताबिक सारंगढ़ के ग्राम बंजारी निवासी राजिम बाई पिता सम्मेलाल पारधी (45 वर्ष) की शादी हुई थी, मगर पति से अनबन होने पर वह अपने मायके में ही रहती थी। बीते 7 मई को बंजारी के पोलिंग बूथ में मतदान कर घर लौटने वाली महिला को न जाने क्या सूझी कि वह खेत गई और अपने शरीर में घासलेट उड़ेलते हुए आग लगा ली।

               महिला की चीख चीत्कार सुनकर बदहवास परिजन जब मौके पर पहुंचे तो राजिम बाई आग की लपटों से घिर चुकी थी। किसी तरह आग बुझाने के बाद बुरी तरह झुलसी महिला को नजदीकी सारंगढ़ के अस्पताल ले जाया गया तो प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। तकरीबन 80 फीसदी झुलसी राजिम बाई को केजीएच के बर्न वार्ड में दाखिल किया गया। फिर भी उसकी जान नहीं बची और वह काल कलवित हो गई।

                      बुधवार दोपहर जिला चिकित्सालय में पंचनामा तैयार करने वाले सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा ने बताया कि महिला तलाकशुदा थी। फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

You may also like