ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने एसईसीएल पर लगाया लापरवाही का आरोप
कुड़ेकेला/रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छाल खुली खदान के पास स्टेट हाइवे 18 के छाल और खेदापाली के बीच पुल के ऊपर पानी बहने से आवाजाही प्रभावित है। जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने इसका ठीकरा एसईसीएल पर फोड़ते हुए लापरवाही का आरोप भी लगाया।
दरअसल, एसईसीएल द्वारा पुल के पानी बहाव के बीच में लगभग 10-12 मीटर हाइट की अव्यवस्थित ओबी डंप कर दिया गया है जिससे पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया है। अब पानी पुल के ऊपर से 3-4 फीट बहने लगा है। पीडब्ल्यूडी पहले ही एसईसीएल को इस विषय में चिट्ठी लिख चुकी है कि आपके द्वारा पानी निकासी के मार्ग में ओबी डंप किया गया है। अगर भविष्य में किसी भी प्रकार की पानी निकासी के मार्ग में क्षति होती है तो उसकी समस्त जवाबदारी एसईसीएल की रहेगी।
वहीं, पानी का बहाव ज्यादा होने की वजह से शुक्रवार देर शाम तक वाहनों की लंबी कतार लगने से आम राहगीर परेशान होते रहे। गुजरे गुरुवार ही एसईसीएल के रास्ते को लेकर रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के छाल इकाई ने जंग छेड़ दिया गया है। दो दिन बीत जाने के बाद किसी प्रकार का समाधान एसईसीएल प्रबंधक द्वारा नहीं निकाला गया है।
यही वजह है कि रोड एवं एसईसीएल की लापरवाही की वजह से आज का डिस्पैच शून्य रहा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी लापरवाह प्रबंधन की है। एसईसीएल के इस अड़ियल रवैये से अब आम जनता से लेकर ट्रांसपोर्टर्स तक त्रस्त हैं।