सुबह से चरणबद्ध तरीके से किए जायेंगे विभिन्न कार्य
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के पुत्री शाला में डेंगू विस्फोट के बाद प्रशासन और संजीदा हो गया है। पुरानी बस्ती में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में मिशन मोड पर डेंगू नियंत्रण कार्य के लिए 7 टीम बनाई गई है। इसके लिए सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक विभिन्न चरणों में कार्य होगा।
प्रथम चरण में सुबह 7 से 8 बजे तक फागिंग मशीन से धुआं किया जाएगा। इसके बाद 9 से 10 बजे तक एंटी लार्वी साइट मेलाथियान लिक्विड का छिड़काव, तृतीय चरण 10 बजे से 12 बजे तक सोर्स रिडक्शन डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया जाएगा। सात टीम द्वारा चरणबद्ध कार्य किया जाएगा। इसमें टीम एक द्वारा केवड़ा बाड़ी चौक से लाल टंकी गांजा चौक, रामगुड़ीपारा, बनियापारा, नाई पारा, बहिदार पारा, केंवटापारा तक सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक चरणबद्ध कार्य होंगे।
इसी तरह चांदनी चौक में टीम दो द्वारा सोनारपारा, गांजा चौक, पुत्रीशाला, भक्ति गली, नृसिंह मंदिर, तुर्कापारा, टीम तीन द्वारा सरस्वती प्रतिमा से बूढ़ी समलाई मंदिर, इतवारी बाजार, स्टेट बैंक, गौरीशंकर मंदिर, अग्रोहा भवन, गौरी शंकर मंदिर पुराना गुरु नानक स्कूल, टीम चार द्वारा शहीद भगत सिंह चौक से गोपी टॉकीज रोड, इतवारी बाजार, संजय कंपलेक्स, गौरीशंकर मंदिर, गांजा चौक तक एंटी लार्वी साइट का छिड़काव और डोर टू डोर सोर्स रिडक्शन के कार्य किए जाएंगे।
वहीं, टीम पांच द्वारा रामनिवास चौक से रामनिवास टॉकीज, गांधी पुतला, संजय कंपलेक्स, गांधीगंज क्षेत्र में कार्य किया जाएगा, टीम 6 द्वारा सुभाष चौक से सुभाष चौक, श्याम टॉकीज चौक, हटरी चौक, गांजा चौक, पुत्री शाला क्षेत्र में चरणबद्ध कार्य किए जाएंगे। इसी तरह टीम सात द्वारा हटरी चौक, थाना रोड, दुर्गा टेलर्स, लाल टंकी मुरारी होटल, जायसवाल गली क्षेत्र में सबसे पहले फागिंग से धुआं करेंगे।
इसके बाद मेलाथियान लिक्विड का छिड़काव और उसके बाद डोर टू डोर सर्वे सोर्स रिडक्शन, डेंगू नियंत्रण के लिए सावधानी एवं लक्षण की जानकारी दी जाएगी। मिशन मोड डेंगू अभियान के एक टीम में 10 से 12 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।