संस्कृति रक्षा महासम्मेलन और अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री होंगे शामिल
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 अगस्त को धरमजयगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, एवं दशहरा मैदान में आयोजित संस्कृति रक्षा महासम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में सम्मिलित होंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय पूर्वान्ह 11.05 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.05 बजे शासकीय कॉलेज ग्राउंड हेलीपेड धरमजयगढ़ पहुंचेंगे। यहां से वे अटल परिसर धरमजयगढ़ पहुंचेंगे व पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
इसके पश्चात वे दोपहर 12.30 बजे से दशहरा मैदान धरमजयगढ़ में आयोजित संस्कृति रक्षा महासम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2.10 बजे मुख्यमंत्री श्री साय शासकीय कॉलेज ग्राउंड हेलीपेड, धरमजयगढ़ से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।