रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ धोबी समाज का महा अधिवेशन व रजक महोत्सव 20 जून को ईडन गार्डन बोईरदादर रायगढ़ में होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल होंगे।
समाज की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस आयोजन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री श्री साय सहित वित्त मंत्री श्री चौधरी एवं रायगढ़ सांसद श्री राठिया ने छत्तीसगढ़ धोबी समाज के आमंत्रण को स्वीकार किया है। इस कार्यक्रम में पद्मश्री पंडित रामलाल बरेठ का अभिनंदन किया जाएगा।
इसके अलावा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन व सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों का भी सम्मान कार्यक्रम निर्धारित है।