रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल अपने शैक्षणिक कार्यों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए जानी जाती है। ऐसी ही एक सफलता पुन: संस्कार पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुई है। स्कूल के 12वीं कॉमर्स के छात्र रहे विनय नामदेव ने हाल ही में घोषित हुई सीए की फाईनल परीक्षा को पास कर शानदार सफलता प्राप्त की है।
विनय नामदेव के पिता ने कहा कि मेरे बेटे विनय की सफलता में संस्कार पब्लिक स्कूल के शिक्षकों का योगदान तो हैं ही, विशेष रूप से मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा का योगदान है, क्योंकि उनके द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली मोटिवेशनल स्पीच मेरे बेटे को प्रोत्साहित करती थी। इसके चलते विनय के कैरियर में लाभ मिला। विनय की सफलता पर प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा सहित संपूर्ण स्टॉफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।