Home राजनीतिक बिहार में सुशासन और विकास की जीत : संजय अग्रवाल

बिहार में सुशासन और विकास की जीत : संजय अग्रवाल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ में भी मनाया गया बिहार के जीत का जश्न

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं और सहयोगी दलों को बधाई देते बिहार की जनता को एनडीए की ऐतिहासिक सफलता के लिए हृदय से धन्यवाद किया।

           बता दें कि एनडीए ने कुल 243 सीटों में से 200 से अधिक सीटों पर मजबूत बढ़त बना ली है। पीएम मोदी ने इस सफलता को सुशासन, विकास, जनकल्याण तथा सामाजिक न्याय की अभूतपूर्व जीत करार दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बिहार में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसे सुशासन की जीत बताया है।

        बिहार में कमल खिलने के जश्न में महापौर जीवर्धन चौहान, भाजपा नेता विकास केडिया, श्रीकांत सोमावार, डिग्रीलाल साहू, पूर्व सभापति सुरेश गोयल, अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल, पावन अग्रवाल, पवन शर्मा, रत्थू गुप्ता, अनुपम पाल, सुषमा खलखो, शीला तिवारी, सनत नायक, अशोक अग्रवाल, शोभा शर्मा, दोनों मंडल भाजपा के अध्यक्ष संजय अग्रवाल , शैलेष माली, मंजुलता नायक, पार्षद अमित शर्मा, सुमित शर्मा, हरि सराफ, सतपाल बग्गा, अंशु टुटेजा, नेहा देवांगन, मीनाक्षी मेहर, लक्ष्मी वैष्णव, प्रवीण द्विवेदी, सूरज शर्मा, अनिल यादव, कल्पेश पटेल, गोलू यादव, ओमकार तिवारी, संतोष साहू, अभिलाष कछवाहा, प्रशांत सिंह, जुगनू राठौर, निकुंज शर्मा शामिल थे।

You may also like