Home राजनीतिक पुण्यतिथि पर याद किए गए वीसी शुक्ल

पुण्यतिथि पर याद किए गए वीसी शुक्ल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में 11 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कांग्रेसजनों की उपस्थिति में स्वर्गीय पंडित विद्याचरण शुक्ल की स्मृति तस्वीर में पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया। ततपश्चात कांग्रेसजनों ने भी उनको यादकर नम नेत्रों से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

        श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पं. विद्याचरण शुक्ल का देश की राजनीति के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण सहित क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने अंतिम समय तक जनसेवा की। उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका हम सबके बीच से जाना कांग्रेस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश शर्मा व संतोष राय ने भी अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत की राजनीति में एक दौर था, जब स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ला जी की तूती बोलती थी।

       वे साहसी और जिंदादिल नेता थे, लेकिन जब 2013 को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाली गई थी उस वक़्त बस्तर में परिवर्तन यात्रा के वापसी के दौरान 25 मई को झीरम घाटी में नक्सलियों द्वारा हुए हमले में गोली लगने से घायल होने के बाद भी वे कई दिनों तक अस्पताल में संघर्ष करते रहे। मगर 11 जून 2013 को 88 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी जीवटता का प्रमाण यहीं था कि कई गोलियां लगने के बाद भी वे घटनास्थल पर बातचीत करते रहे और उनके इस साहस को पूरे देश ने देखा। आज हम स्वयं को गर्वित समझते हैं कि ऐसे महान नेता का सानिध्य हमें मिला था। उनकेआदर्शों का पालन करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर हमेशा चलना ही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

       कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष राय, प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार, कैलाश शर्मा, हरेराम तिवारी, नारायण घोरे,दयाराम धुर्वे, संतोष चौहान, शेख ताजीम, आशीष शर्मा, कामता पटेल, राजू चौहान, अभिषेक शर्मा, गणेश घोरे, गौरांग अधिकारी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

You may also like