Home रायगढ़ न्यूज अब सराई भद्दर तालाब की होगी 12 जून को सफाई

अब सराई भद्दर तालाब की होगी 12 जून को सफाई

by SUNIL NAMDEO EDITOR


रायगढ़ (सृजन न्यूज)। 12 जून की सुबह 7 बजे से जल बचाओ कल बचाओ अभियान के तहत सराई भद्दर तालाब की सफाई जनसहयोग, जनभागीदारी से श्रमदान के माध्यम से की जाएगी। निगम प्रशासन ने शहर के सभी जनप्रतिनिधियों और निवासियों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान कर तालाब सफाई कार्य में सहयोग करने की अपील की है।

        निगम प्रशासन द्वारा जनसहयोग से श्रमदान कर जल बचाओ कल बचाओ अभियान के तहत 1 जून से तालाबों की सफाई की जा रही। पूर्व में मिट्ठूमुड़ा तालाब और जनपद कार्यालय स्थित तालाब की सफाई की गई है। दोनों तालाबों की सफाई कार्य में शहर के जनप्रतिनिधिगण, सिविल सोसायटी के पदाधिकारी और सदस्य एवं नागरिकों द्वारा तालाब सफाई कार्य में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाई गई।

       इसी कड़ी में अब 12 जून को सराई भद्दर तालाब की सफाई की जाएगी। तालाब की सफाई का मुख्य उद्देश्य बारिश के पानी को तालाबों में रोकना है, जो क्षेत्र के लोगों के निस्तरी में भी काम आएगा और इससे क्षेत्र का ग्राउंड वाटर रिसोर्स भी रिचार्ज होगा। इसको ही देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा अभियान को जल बचाओ कल बचाओ का नाम दिया गया है।

          निगम प्रशासन ने शहर के सभी जनप्रतिनिधियों, सिविल सोसायटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, निगम क्षेत्र के सभी निवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर अभियान को सफल बनाने की अपील की है।

You may also like