Home रायगढ़ न्यूज केंद्रीय बजट है विकासोन्मुखी, समावेशी और जनकल्याणकारी – रत्थू गुप्ता

केंद्रीय बजट है विकासोन्मुखी, समावेशी और जनकल्याणकारी – रत्थू गुप्ता

by SUNIL NAMDEO EDITOR

         रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला भाजपा मंत्री रत्थू गुप्ता ने केंद्रीय बजट 2024-25 की सराहना करते हुए इसे विकासोन्मुखी, समावेशी और जनकल्याणकारी करार दिया है। उन्होंने बजट में विभिन्न क्षेत्रों के लिए किए गए प्रावधानों को देश और प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। केंद्रीय बजट 2024-25 को देश के समग्र विकास के लिए आवश्यक कदम बताते हुए श्री गुप्ता ने उम्मीद जताई कि यह बजट विकास, समावेश और जनकल्याण को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष जोर

रत्थू गुप्ता ने कहा कि बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास, पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता परियोजनाओं के लिए आवंटित राशि से ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार होगा। उन्होंने इन प्रावधानों को ग्रामीण विकास के लिए आवश्यक कदम बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों की जीवन गुणवत्ता में सकारात्मक बदलाव आएगा।

तकनीकी शिक्षा और रोजगार के अवसर

गुप्ता ने बजट में तकनीकी शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में किए गए प्रावधानों की भी सराहना की। नए उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना से युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। बजट में 5 साल में 500 टॉप कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर देने और स्किल इंडिया के तहत युवाओं को प्रशिक्षित एवं पुनर्प्रशिक्षित करने के कदम से देश में तकनीकी दक्षता बढ़ेगी।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उन्नति

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बजट में किए गए प्रावधानों पर खुशी जाहिर करते हुए गुप्ता ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य आधुनिक तकनीकों को प्रोत्साहन देने के लिए उठाए गए कदम से देश तकनीकी क्षेत्र में उन्नत बनेगा। उन्होंने शोध और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किए गए कोष की भी प्रशंसा की, जिससे नई खोजों और आविष्कारों को बल मिलेगा।

कृषि, रोजगार और सामाजिक कल्याण पर फोकस

रत्थू गुप्ता ने कहा कि इस बार के बजट में कृषि, रोजगार, सामाजिक कल्याण, शहरी विकास और ऊर्जा सुरक्षा के अलावा गरीब, महिला, किसान और युवा पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह बजट देश और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और सभी क्षेत्रों में सुधार और प्रगति को बढ़ावा देगा।

You may also like