Home राजनीतिक विधानसभा में युवाओं के रोजगार के मुद्दे को लेकर उमेश पटेल ने लगाई दहाड़

विधानसभा में युवाओं के रोजगार के मुद्दे को लेकर उमेश पटेल ने लगाई दहाड़

by SUNIL NAMDEO

कांग्रेस नेता सजन श्रीवास का आरोप – भाजपा कर रही युवाओं को ठगने का काम

रायगढ़ (सृजन न्यूज) छ्ग विधानसभा सत्र में खरसिया के माटी पुत्र विधायक उमेश पटेल ने युवाओं के लिए रोजगार को लेकर जमकर दहाड़ लगाई।

     युवा कांग्रेस नेता सजन श्रीवास छत्तीसगढ़ के युवाओं को ठगने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। देखते-देखते 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने और बेरोजगारी भत्ता देने में असफल रहा है। घोषणा पत्र में झूठे वादे करके छत्तीसगढ़ के युवाओं को ठगने का काम भाजपा सरकार करते आई है। जिस तरह कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ के हर एक बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता रोजगार दिलाने का कार्य करती रही

युवा कांग्रेस नेता सजन श्रीवास का कहना है कि भाजपा सरकार को 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं तब भी छत्तीसगढ़ में किसी भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। जिस तरह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पूर्व सरकार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हर युवाओं को रोजगारों बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा था। संघर्ष की लड़ाई है, संघर्ष करेंगे, फिर हमारी सरकार आएगी ही, फिर करारा जवाब दिया जाएगा।

You may also like