● निरीह पशुओं को मारते-पीटते बूचड़खाने में परोसने जा रहे जल्लादों पर गिरी लैलूंगा पुलिस की गाज

रायगढ़। गत 2 अप्रैल की अलसुबह लैलूंगा पुलिस ने मुखबिरी सूचना पर दो ऐसे जल्लादों को उस वक्त धरदबोचा, जब वे निरीह पशुओं को मारते-पीटते हुए कोड़ासिया–छापरपानी जंगल के रास्ते कत्लगाह में परोसने जा रहे थे। वर्दीधारियों ने 25 मवेशियों को भूखे-प्यासे हालत में बरामद करते हुए दोनों कसाइयों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, थाना प्रभारी राजेश जांगड़े को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति कृषक मवेशियों को भूखे–प्यासे हालत में क्रूरता पूर्वक पीटते हुए जंगल के रास्ते अन्य राज्यों के बूचड़खाना ले जा रहे हैं। सूचना पर रात्रिगश्त के दौरान थाना प्रभारी ने अलग-अलग रास्तों पर स्टाफ लगाया। सुबह करीब 4.30 बजे ग्राम कोड़ासिया और छापरपानी के बीच दो व्यक्ति आरोपी फतेराम सिदार पिता चनक राम सिदार (26 वर्ष) साकिन मुडाबहला कर्राजोर थाना बागबहार जिला जशपुर और लोचन प्रसाद राठिया पिता बलदेव राठिया (25 वर्ष) साकिन मालपानी थाना घरघोडा जिला रायगढ़ को पुलिस टीम ने पकड़ते हुए उनके कब्जे से 25 निरीह मवेशियों को जब्त किया है। आरोपियों के कृत्य पर थाना लैलूंगा में धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगड़े के साथ प्रधान आरक्षकसुमेश गोस्वामी, रामरतन भगत, आरक्षक मयाराम राठिया, हेलारियुस तिर्की प्रमुख रूप से शामिल थे।