Home रायगढ़ न्यूज ड्रिंक एंड ड्राइव केस में ट्रक ड्रायवर को कोर्ट से अर्थदंड

ड्रिंक एंड ड्राइव केस में ट्रक ड्रायवर को कोर्ट से अर्थदंड

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराने वाहन चेकिंग तथा नियमानुसार चालानी कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 26 अप्रैल को घरघोड़ा पुलिस द्वारा वाहन चेंकिग दौरान छाल रोड पर ट्रक क्र. CG 13LA 4856 के चालक राज कुमार निवासी हरिहर गंज, पलामू झारखंड को शराब पीकर खतरनाक तरीके वाहन चलाते पकड़ा गया।

             वाहन चालक के कृत्य पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 185 के तहत कर इस्तगासा घरघोडा न्यायालय पेश किया गया। विद्वान न्यायाधीश द्वारा वाहन चालक पर 15,000 रूपये का जुर्माना किया गया है।

You may also like