Home रायगढ़ न्यूज गोंडवाना सुपरफास्ट में 3 स्लीपर और 2 इकोनॉमी एसी कोच की सौगात : परितोष शुक्ला

गोंडवाना सुपरफास्ट में 3 स्लीपर और 2 इकोनॉमी एसी कोच की सौगात : परितोष शुक्ला

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। छत्तीसगढ़ चेम्बर के प्रचार सचिव परितोष शुक्ला के लगभग डेढ़ साल के अथक प्रयास के बाद रायगढ़ को देश की राजधानी दिल्ली को जोड़ने वाली रायगढ़ निजामुद्दीन रायगढ़, गोंडवाना सुपरफास्ट ट्रेन  आगामी 28 तारीख से 3 स्लीपर कोच साथ ही वातानुकूलित इकोनॉमी के 2 कोच जुड़ रहे।

       इससे रायगढ़ अंचल की जनता को 240 सीट स्लीपर और किफायती दर पर 166 सीट वातानुकूलित इकोनॉमी का सीधा लाभ मिलेगा। विगत कुछ वर्ष पूर्व इस ट्रेन में स्लीपर कोच की संख्या 2 कर दी गई थी। इसमें व्यापारी वर्ग के साथ आम जनता को आने जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।

  परितोष ने इस समस्या को लगातार पत्र द्वारा रेल मंत्री, जीएम बिलासपुर और डीआरएम बिलासपुर को मिलकर बताया। यही वजह है कि उसका सकारात्मक निर्णय आम जनता के लिए आया। परितोष ने बताया कि आगे भी वे पूरी दमदारी से रायगढ़ में यात्री रेल सुविधा बढ़ोतरी के लिए प्रयास करते रहेंगे।

You may also like