Home रायगढ़ न्यूज घरघोड़ा, पुसौर और रायगढ़ के वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने परिवहन विभाग ने जारी किया शेड्यूल

घरघोड़ा, पुसौर और रायगढ़ के वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने परिवहन विभाग ने जारी किया शेड्यूल

by SUNIL NAMDEO

12 से 14 अगस्त तक विभिन्न स्थानों में लगेंगे शिविर

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला परिवहन कार्यालय रायगढ़ की ओर से वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 12 से 14 अगस्त 2025 तक जिले के विभिन्न स्थानों पर संचालित होंगे।  

         जारी सूची के अनुसार घरघोड़ा में हंसराज परिवहन सुविधा केंद्र (मो. 9302740057) द्वारा जनपद कार्यालय के सामने, पुसौर में साईं परिवहन सुविधा केंद्र (मो. 9938216164) द्वारा वरुण हार्डवेयर बिजली ऑफिस के सामने एनटीपीसी रोड पुसौर और रायगढ़ में आकृति परिवहन सुविधा केंद्र (मो. 9522118887) द्वारा शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़ में 12 अगस्त से 14 अगस्त तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।

      शिविर में वाहन स्वामियों को निर्धारित तिथि और स्थान पर अपने वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने की सुविधा दी जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे समय पर अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाकर नियमानुसार संचालित करें।

You may also like