Home क्राईम न्यूज चोर गिरोह का भंडाफोड़ : नाबालिग समेत 6 मुल्जिम गए जेल

चोर गिरोह का भंडाफोड़ : नाबालिग समेत 6 मुल्जिम गए जेल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। खरसिया अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 ठाकुरदिया और आसपास के इलाकों में हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए चौकी खरसिया पुलिस टीम द्वारा सटिक सूचना तंत्र के तहत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों की गिरफ्तारी से 5 चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।

           जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई को वार्ड क्रमांक 17 सरस्वती चौक ठाकुरदिया में रहने वाले चंद्रप्रकाश गबेल (37 साल) ने उनके सूने मकान से उनकी मां का सोने का मंगलसूत्र चांदी का एक जोड़ी पायल चांदी के दो अंगूठी कल 39,400 के सामान को अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करा। चंद्रप्रकाश ने बताया कि 21 जुलाई को उनके पिताजी की निधन हो जाने पर दशकर्म कार्यक्रम के लिए अपने गृहग्राम जिला सक्ती परिवार समेत गया था30 जुलाई को घर वापस आने के बाद घर में चोरी होने की जानकारी मिली चौकी खरसिया में अज्ञात आरोपियों की विरुद्ध धारा 331 (4),305(ए) बीएनएस अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कायम किया गया।

  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक अमित तिवारी द्वारा अपने स्टाफ और मुखबिरों को सक्रिय किया गया जिसमें ठाकुरदिया के ही तीन युवक-अमन दास महंत, शिवा चौहान और योगेश सारथी के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस ने धरपकड़ कार्यवाही कर 1 अगस्त की रात्रि तीनों संदेहियों को पकड़ा चोरी के संबंध में पूछताछ में उन्होंने ठाकुरदिया के चंद्रप्रकाश गबेल के सूने मकान के अलावा और भी दो-तीन जगह चोरी करना स्वीकार किये हैं आरोपियों से चोरी का सारा सामान भी बरामद हुआ। खुलासा हुआ कि आरोपियों ने मुकेश वर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 17 ठाकुरदिया के मकान से 12 जून को आरोपी अमन शिवा और प्रदीप सिदार ने दो सिलेंडर और ₹3000 की चोरी किए थे। 8 जुलाई को चारों ने मिलकर मदनपुर बिजली ऑफिस के पीछे रहने वाली श्रीमती लक्ष्मीबाई वैष्णव के घर से एक गैस सिलेंडर और नगदी ₹4000 की चोरी किए थे।

आरोपी शिवा और योगेश ने बताया कि उन्होंने एक अन्य साथी विधि के साथ संघर्षरत बालक के साथ 18 जुलाई के रात्रि ठाकुरदिया के त्रिलोकी नाथ के दुकान से ₹7000 और दुकान में रखें पाऊच पैकेट, सिगरेट, चिप्स आदि करीब ₹2000 का चोरी कर ले गए थे। आरोपी अमन महंत, प्रदीप, योगेश और राहुल ने मिलकर 4 जुलाई के दरमियानी रात हमालपारा के रहने वाले रामपूजन कपारिया के घर से एक सिलेंडर और ₹3500 नगद की चोरी किए थे ।

खुलासा किए गए मामले:

  1. 12 जून: मुकेश वर्मा के घर से 2 सिलेंडर व ₹3,000 (अमन, शिवा, प्रदीप)
  2. 4 जुलाई: रामपूजन कपारिया के घर से सिलेंडर और ₹3,500 (अमन, प्रदीप, योगेश, राहुल)
  3. 8 जुलाई: श्रीमती लक्ष्मीबाई वैष्णव के घर से सिलेंडर और ₹4,000 नगद (अमन, प्रदीप, योगेश, शिवा)
  4. 18 जुलाई: त्रिलोकी नाथ दुकान से ₹7,000 नगद व माल (शिवा, योगेश, नाबालिग)
  5. 31 जुलाई: चंद्रप्रकाश गबेल के घर से गहने और नगदी ₹39,400(शिवा, योगेश, अमन) इन सभी अपराधों की रिपोर्ट पर चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में धारा 331(4), 305 (ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । उपरोक्त पांचो मामलों में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार सिलेंडर कीमत ₹8000, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल, दो अंगूठी तथा नगदी ₹2400 बरामद किया गया है, आरोपियों की संख्या एक से अधिक होने पर धारा 3(5) बीएनएस जोड़ा गया और आरोपियों को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक अमित तिवारी, सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह, मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक मनोज मरावी, एन. बालचंद राव, महिला प्रधान आरक्षक ममता मिंज, अनंत तिवारी और आरक्षक कीर्ति सिधार, साविल चंद्रा, डमरूधर पटेल, बृजमोहन नायक और भूपेंद्र राठौर की अहम भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. अमन दास महंत पिता साधु दास महंत (22 साल)
  2. शिवा चौहान पिता चन्दर चौहान (19 साल)
  3. प्रदीप सिदार पिता विकास सिदार (19 साल)
  4. योगेश सारथी पिता अच्छे राम सारथी (21 साल) चारों वार्ड क्रमांक 17 ठाकुरदिया चौकी खरसिया
  5. राहुल सिदार पिता राम सिदार (18 साल)
  6. अटल आवास खरसिया
  7. एक विधि के साथ संघर्षरत बालक।

बरामदगी
(i) चार सिलेंडर कीमत ₹8,000
(ii) एक सोने का मंगलसूत्र (iii) एक चांदी जोड़ी पायल
(iv)दो चांदी अंगूठी
(v) नकद ₹2,400
कुल कीमत ₹49,800 आरोपियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण संभव हुआ है। खरसिया पुलिस की यह कार्यवाही सराहनीय रही है।

You may also like