Home रायगढ़ न्यूज नवप्रवेशी बच्चों को रोली और तिलक लगाकर हुआ शाला प्रवेशोत्सव

नवप्रवेशी बच्चों को रोली और तिलक लगाकर हुआ शाला प्रवेशोत्सव

by SUNIL NAMDEO

रविशंकर स्कूल में न्यौता भोज और मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के चांदमारी स्थित शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम शाला विकास समिति के अध्यक्ष तथा पूर्व पार्षद श्रवण सिदार, उपाध्यक्ष द्वय इतवार सिंह, दिलीप कसेरा, समाजसेवी सुभाष चन्द्र अग्रवाल, समिति के सदस्य, पालक एवं शालेय परिवार की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।

         कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा-अर्चना के साथ हुआ। मंचासीन अतिथियों का स्वागत शाला परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया। तत्पश्चात् मंचासीन अतिथियों एवं शालेय शिक्षकों ने नवप्रवेशी बच्चों को रोली -तिलक लगाया। वहीं, पुष्प वर्षा से स्वागत कर आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

                                          इस अवसर पर 5वीं और 8वीं बोर्ड में सर्वोच्च अंक प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों में क्रमश: पूर्वी सिंह मरावी, दिलशान वारसी तथा गिरधारी कसेर को शालेय परिवार की ओर से उपहार देकर एवं समाज सेवी सुभाष चन्द्र अग्रवाल ने प्रत्येक को 500 रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अगले क्रम में डॉ. मनीषा त्रिपाठी (प्रधान पाठक) की ओर से नवपदस्थापित शिक्षक द्वय अंजलिका लाल व शशिकला सुनीता मिंज के साथ सन्नी खांडे शिक्षक का भी स्नेहिल स्वागत किया गया।शाला विकास समिति के सक्रिय सदस्य इतवार सिंह व राजकुमारी नाग का स्वागत शालेय परिवार ने किया।
                मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शाला में प्रवेश, ठहराव, नियमित उपस्थिति, सामुदायिक सहभागिता, स्वच्छता और अनुशासन के साथ उनके समग्र सर्वांगीण विकास हेतु पालकों तथा शिक्षकों को समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने हेतु प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की। उपस्थित बच्चों एवं लोगों को सामाजिक न्यौता भोज कपूर कांति भगत शिक्षिका द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीषा त्रिपाठी और धन्यवाद ज्ञापन प्रेमलता चंदेल ने किया।

You may also like