Home रायगढ़ न्यूज केसाईपाली की प्रधान पाठिका पंकजनी गुप्ता को दी गई भावभीनी विदाई

केसाईपाली की प्रधान पाठिका पंकजनी गुप्ता को दी गई भावभीनी विदाई

by SUNIL NAMDEO

कीर्तन,मृदंग,रंगोली और कलश से हुआ आत्मीय स्वागत, नपं अध्यक्ष मानी मोहित सतपथी की रही उपस्थिति

पुसौर/रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शासकीय प्राथमिक शाला केसाईपाली में कार्यरत शिक्षिका प्रधान पाठक श्रीमती पंकजनी गुप्ता के अधिवार्षिकी सेवा पूर्ण करने पर सम्मान समारोह 9 अप्रैल को किया गया। प्रधान पाठिका को श्री संक्रीतन कीर्तन मंडली केसाईपाली द्वारा बंजरग बली मंदिर से ग्राम भ्रमण कराया गया। जगह-जगह कलश, रंगोली बनाकर स्वागत करते हुए सम्मान किया गया। 

                        कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या देवी माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर शारदा वंदना के साथ हुआ। इसमें स्कूली बच्चों की शानदार प्रस्तुति रही। हेमन्त कुमार चौहान ने स्वागत उद्बोधन तथा अभिनंदन पत्र का वाचन सहायक शिक्षक परमजीत सिदार ने किया। फिर संयुक्त संकुल पंचपारा के गुरुजनों एवं नगर पंचायत पुसौर की अध्यक्ष मानी मोहित सतपथी द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकुमार सिदार, सुभाष चंद्र होता, जयराम प्रधान, यदुमणी पटेल,  मोहित सतपथी ने शिक्षकीय गरिमा का वर्णन करते हुए शिक्षिका के निर्विवाद 33 वर्ष सेवा पूर्ण करने पर बधाई भी प्रेषित किए।

                      इस मौके पर कृष्ण गुप्ता (डॉ. बाली) जिन्होंने मानवीय मूल्य प्रतिस्थापित करते हुये केसाईपाली व आसपास के गांव में स्वास्थ्यगत सेवा प्रदान की, उनको भी बधाई ढ़ी गई। इस गांव में शिक्षिका, उनके पति और पुत्र द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने से ग्रामवासी गौरवान्वित हैं। स्कूल और आँगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को मुख्य अतिथि ने स्कूल बैग वितरण कर शुभाशीष दिया गया। मानी मोहित सतपथी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को बेहतर पढ़ाई-लिखाई, नियमित स्कूल आने, अनुशासित रहते हुये माता-पिता व गुरूजनों का आज्ञा पालन करने की सीख देते हुए अपने कर्म पथ पर जाने अनजाने में हुई गलतियों तो भूल माफ कर अपनत्व भाव रखने की बात भी कही। इस अवसर पर संयुक्त संकुल पंचपारा के शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इनकी रही उपस्थिति
सम्मान समारोह में श्रीमती मानी सतपथी अध्यक्ष नगर पंचायत पुसौर, मोहित सतपथी जिला कार्य समिति सदस्य, सुरेश चौधरी सरपंच, सेवानिवृत्त शिक्षक यदुमणी पटेल, राजकुमार सिदार, सुभाषचंद्र होता, जयराम प्रधान, प्रभारी प्राचार्य दाशरथी पटेल, श्रीवत्स गुप्ता, संकुल शैक्षिक समन्वयक सोड़ेकेला पंचानंद निषाद, संकुल शैक्षिक समन्वयक पंचपारा श्रवण कुमार साव, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री चौहान, हाई स्कूल पंचपारा, हाई स्कूल बड़े हरदी, हाई स्कूल सोड़ेकेला के स्टाफ, सोड़ेकेला संकुल, पंचपारा संकुल एवं बड़े हरदी संकुल के सभी विद्यालय के संस्था प्रमुख व शिक्षक, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, रसोईया, सफाई कर्मचारी, स्कूली बच्चे व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। केसाईपाली से घुटकुपाली तक ग्रामीणों एवं शिक्षकों ने उन्हें ससम्मान पहुँचाया, जहा आत्मीय स्वागत किया गया। आभार प्रदर्शन हेमन्त कुमार चौहान एवं संचालन दुरेन्द्र नायक व मुरलीधर गुप्ता ने किया ल।

You may also like