दीप्ति गोयल, दीपिका डालमिया, विनीत खेमका और अरुण अग्रवाल बने जोन प्रभारी
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। नगर के अग्र समाज द्वारा मनाई जाने वाली अग्रसेन जयंती को भव्यता देने के लिए अग्रबंधु जी जान से जुटे हैं। सभी अग्र बंधुओं को जयंती से जोड़ने के लिए लगातार अलग-अलग जोन में समाज की बैठकें आयोजित की जा रही है। रविवार को जूटमिल और चक्रधर नगर जोन की बैठक में बड़ी संख्या में अग्रबंधु खासकर अग्र महिलाओ ने हिस्सा लेते हुए जयंती को लेकर अपने सुझाव दिए। अग्रसेन जयंती आयोजन समिति से अध्यक्ष अनूप रतेरिया, मनीष पालीवाल, मनीष दवाई, कविता बेरीवाल, रीना बापोडिया, शालू अग्रवाल, कशिश अग्रवाल बैठक में शामिल हुए।

जूटमिल जोन की बैठक में सर्व सम्मति से दीप्ति गोयल, दीपिका डालमिया, विनीत खेमका और अरुण अग्रवाल को जोन प्रभारी बनाया गया। जूटमिल ज़ोन के अग्र बंधुओं में जयंती के लेकर भारी उत्साह नजर आए। उन्हें आयोजन समिति के सदस्यों को जयंती के सभी कार्यक्रम में अपने जोन की शत-प्रतिशत भागीदारी का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही गुलमोहर कॉलोनी में चक्रधर नगर जोन की बैठक में सभी ने एक स्वर में जयंती को भव्यता से मनाने का निर्णय लिया।

जूटमिल जोन से मुकेश मित्तल कलानोरिया, गुलाब जैन, मुकेश गोयल (कालिंदी कुज), राकेश बापोडिया, अजय जैन, तशमेश बंसल (रिंकू), दिनेश अग्रवाल, अनिल जैन, प्रवीण अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, आलोक कुमार अग्रवाल, विनीत खेमका, राजा जैन, रौनक मित्तल, शालू अग्रवाल, दीपिका डालमिया, वर्षा बंसल, निशा अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, प्रीति जैन, रिंकी गोयल, प्रीति अग्रवाल, ज्योति गोयल, ऋतु दिनेश अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, प्राची बंसल, सोना बंसल, दीप्ति गुप्ता, राखी गुप्ता, मधु गुप्ता, अंचल अग्रवाल, रेखा जैन, कुसुम अग्रवाल, प्रिया जैन, मंजू अग्रवाल, अंजू अग्रवाल और अनिता नरेड्डी, सुनीति अग्रवाल, रमा अग्रवाल शामिल थे। वहीं चक्रधर नगर जोन से मयंक मोदी, नंदकिशोर अग्रवाल, आकाश जिंदल, दिलीप अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विकास गोयल, मनोज डालमिया, रश्मि अग्रवाल, निधि मोदी, उर्मिला अग्रवाल, जय अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, मिंटू मित्तल, रेखा अग्रवाल, अंबिका अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, ममता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रज उपस्थित थे।
