Home रायगढ़ न्यूज धरमजयगढ़ से भटक कर बालक पहुंच गया रायगढ़, “खाकी” ने परिवार से मिलाया

धरमजयगढ़ से भटक कर बालक पहुंच गया रायगढ़, “खाकी” ने परिवार से मिलाया

by SUNIL NAMDEO EDITOR

https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। गत 23 अगस्त को संध्याकालीन पैदल गश्त के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस को केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड के पास एक नाबालिग बालक मिला। पुलिस स्टाफ ने उसे सुरक्षित थाने लाकर पूछताछ की, जिससे पता चला कि वह बालक चरखापारा, चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ का निवासी है।

              किशोर ने बताया कि वह बिना किसी को सूचित किए बंबई, महाराष्ट्र में काम करने के लिए निकला था। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने तुरंत बालक के पिता को सूचना दी और बताया कि उनका पुत्र बिना बताए घर से निकल गया था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने बालक को आशियाना सेंटर में रखा।

                   अगले दिन यानी 24 अगस्त को बालक को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई से कोतवाली पुलिस ने एक संभावित संकट को टाल दिया और बालक को सुरक्षित घर पहुँचाया।

You may also like