https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शनिवार को आसमान से आफत लेकर बरसी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है। हद तो तब हो गई, जब बरसात के कहर से जिले के घरघोड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कया के मर्दन नाले में बना पुल टूट ढह गया। ऐसे में मुख्यालय जाने वाले लोगों का सम्पर्क टूटने से परेशानी बढ़ गई है।
ग्रामीणों के बताये अनुसार घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम कया में लोक निर्माण विभाग का बनाया हुआ पुराना बना पुल बारिश में बह गया है। बता दें कि पुल घरघोड़ा से कया बस्ती की तरफ जाने वाली सड़क में बनी थी। मर्दन नाले में बना यह पुल सिसरिंगा-कमतरा से खड़ी पहाड़ और घरघोड़ा मुख्यालय जाने के लिए जोड़ती है।
यही कारण है कि पुल के बह जाने से ग्रामीणों को भारी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बस्ती से स्कूल जाने वाले छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है तो गंभीर मरीजों के लिए तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टूटने से मरीजों के दिक्कत उठानी पड़ रही है।