रायगढ़। पुलिस ने युवक पर कातिलाना हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यह हिंसक वारदात पुसौर थाना क्षेत्र की है।
थाना पुसौर में ग्राम कंवरिहा में रहने वाले गोपाल सिदार (45 साल) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके दो बेटे राहुल सिदार और यशवंत सिदार हैं। छोटा लडका यशवंत पढाई कर रहा है। रोज की तरह 12 अप्रैल को यशवंत (19 साल) रात्रि में खाना खाकर घर के पास स्थित राधा कृष्ण मंदिर पास गया था, थोड़ी देर बाद यशवंत दौड़ते हुये घर आकर बताया कि मंदिर के पास बैठकर अपने मोबाइल में गेम खेल रहा था कि उसी समय रात करीब 09.30 बजे निर्मल सिदार घरेलू पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच करते हुये हाथ में रखे धान काटने वाला हंसिया से गला पीछे गर्दन में मारा है। आसपास के लोग बीचबचाव किये। आहत को रायगढ़ प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराये,जिसके बाद शंकराचार्य अस्पताल रायपुर ले जाकर भर्ती कराये हैं। घटना की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे द्वारा आरोपित निर्मल सिदार पर हत्या का प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर आरोपी से घटना में प्रयुक्त धारदार हंसिया की जप्ती कर आरोपी निर्मल सिदार पिता सिदार उम्र 30 साल निवासी ग्राम कंवरिहा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।