श्री रामनवमीं आयोजन समिति ने पत्रकारवार्ता में साझा की जानकारियां
रायगढ़। रायगढ़ की आन, बान और शान कहे जाने वाली रामनवमीं शोभायात्रा इस वर्ष बेहद यादगार रहेगी। श्री रामनवमीं आयोजन समिति ने पत्रकारवार्ता में संक्षिप्त में जानकारियां देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का पालन करते हुए 54 से अधिक समाज के सदस्य रामनवमीं में रामलला के जन्मोत्सव में शामिल होंगे।
आयोजन समिति के प्रमुखों ने बताया कि 17 अप्रैल के दिन रायगढ़ के लिए अविस्मरणीय होगा। शहर के नटवर स्कूल मैदान में शोभायात्रा की शुरुआत में सवा लाख बत्ती का लखर बाती होगी। 54 से अधिक समाज के लोग शामिल होंगे। सर्व समाज द्वारा शोभायात्रा में झांकी निकाली जाएगी। पूरे शहर को झंडे और तोरण से सजाया जाएगा। आर्केस्ट्रा में रायगढ़ के सभी कलाकारों को मंच दिया जाएगा। बाहुबली महादेव के साथ 6 अघोरी चलेंगे, जो लोगों को बेहद पसंद आएगा। 10 हजार झंडों से घरों को सजाया गया है। यही नहीं, महाराष्ट्र से तासा बैंड, पंजाब से गदका पार्टी, आदिवासी नृत्य, धमाल पार्टी, आर्केस्ट्रा और सबसे आकर्षण अयोध्या मन्दिर होगा। शासन के नियमो और आचार संहिता का पालन करते हुए शोभायात्रा निकलेगी। वालेंटियर्स मोर्चा सम्हालेंगे। शोभायात्रा के दौरान जिला और पुलिस प्रशासन की तगड़ी चाक चौकस बन्दोबस्त रहेगी।
प्रेसवार्ता में दीपक पांडेय, प्रदीप गर्ग, जयंत ठेठवार, उमेश अग्रवाल, अनिल शुक्ला, आशीष ताम्रकार, सुरेश गोयल, अरुण कातोरे, गौतम चौधरी, राजा शुक्ला, प्रवीण द्विवेदी, आशीष जायसवाल, आशीष यादव, कुलदीप नरसिंग, अंशु टुटेजा, आकाश शर्मा, पूजा चौबे, नरेंद्र ठेठवार, अंकुर गोरख, सौरभ नामदेव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।