
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। पुसौर ब्लॉक के शिक्षकों ने वेतन विसंगति दूर करने समेत 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बीईओ और तहसीलदार को सौंपते हुए न्याय की फरियाद की है।
शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर,सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर/क्रमोन्नत वेतनमान,
समयमान वेतनमान का निर्धारण करने,
पुरानी पेंशन निर्धारित करने एवं कुल 20 वर्ष की पूर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान करने,
लंबित महंगाई भत्ता देय
तिथि से एरियर्स सहित देने की
5 सूत्रीय मां
गों को लेकर 11 नवंबर
की शाम पुसौर विकासखंड के सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकार
मनीष
सिन्हा एवं तहसीलदार श्रीमती नेहा उपाध्याय के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, प्रमुख सचिव, वित्त सचिव, शिक्षा सचिव एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय शिक्षा छग को मांग पत्र ज्ञापन दिया गया
।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुसौर और तहसीलदार पुसौर को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक विजेंद्र चौहान, जिला संयोजक एस
. कुमार सारथी, निराकार चौहान विकासखंड संयोजक राजेश किसान, भुवनेश्वर सिदार,
प्रदीप प्रधान,
चंद्रशेखर पटेल, ईश्वर गुप्ता, उज्जवल बेहरा, कीर्तिवास होता, राजेश शराफ, दीपक लकड़ा, सुनील ग
ढ़तिया, नीलांबर गुप्ता,
पदमन क
सेर,
निराकार महा
णा,
फणीन्द्र भोय सहित अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे
।

