Home रायगढ़ न्यूज उर्दना पुलिस लाइन में सीआईएसएफ जवान की पत्नी की संदिग्ध मौत

उर्दना पुलिस लाइन में सीआईएसएफ जवान की पत्नी की संदिग्ध मौत

by SUNIL NAMDEO

बेडरूम में बिस्तर के नीचे औंधे मुंह बरामद हुई लाश, फिसलकर गिरने की आशंका

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। उर्दना पुलिस लाइन में एक सीआईएसएफ जवान की पत्नी की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चूंकि, महिला अपने बेडरूम में बिस्तर के नीचे औंधे मुंह पड़ी थी, ऐसे में आशंका है कि टाइल्स में फिसलकर गिरने से उसकी जान गई है। कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

                              पुलिस सूत्रों के मुताबिक उर्दना पुलिस लाइन निवासी नरेश कुमार उरांव सीआईएसएफ में सेवारत हैं और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग मुंबई में एयरपोर्ट सिक्यूरिटी में है। नरेश की 45 वर्षीया बीवी श्रीमती उर्मिला उरांव उर्दना पुलिस लाइन में परिजनों के साथ रहती थी। शुक्रवार रात खाना खाने के बाद उर्मिला घर के प्रथम तल पर अपने बेडरूम में सोने गई। शनिवार सुबह 9 बजे तक उर्मिला के नीचे नहीं आने पर परिजन जब उसके कमरे में गए तो वहां का नजारा देख अवाक रह गए।

                 दरअसल, उर्मिला अपने बिस्तर के नीचे जमीन पर पेट के बल औंधे मुंह गिरी थी। चूंकि, महिला बेसुध थी इसलिए बदहवास उरांव परिवार मौके की नजाकत को भांप जब उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। सीआईएसएफ जवान की बीवी की बेडरूम में मौत आखिर कैसे हुई, इसका खुलासा नहीं हो सका। अलबत्ता, परिजनों को आशंका इस बात की जरूर है कि बेडरूम में ही अटैच लेटबाथ है, लिहाजा आधी रात को वॉशरूम जाने के दौरान फिसलकर गिरने से असमय उसकी जीवनज्योत बुझ गई होगी।

    बहरहाल, सच क्या है इसे जानने के लिए मर्ग कायम करने वाली कोतवाली पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई करा रही है।

You may also like