चिल्ड्रंस डे पर डीपीएस और डीपीएस प्राइमरी बालाजी में दिखी सांस्कृतिक विविधताओं की झलक
जशपुरनगर (सृजन न्यूज़)। यहां के डीपीएस में गुरुवार को धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया, जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से जहां स्कूली बच्चे देश के सांस्कृतिक विविधताओं से परिचित हुए, वहीं विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। स्पोर्ट्स कार्यक्रम की शुरुआत मशाल जलाकर किया गया। इसके बाद आर्चरी (तीरंदाजी)) का डेमो भी दिखाया गया, साथ ही स्पोर्ट्स एक्टिविटी की शुरुआत हुई। इसमें मुख्य आकर्षण बिस्किट रेस, ऑक्टोपस रेस, स्लो साईकिल रेस, बैलून रेस आदि थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. गीतांजलि तिवारी.एवं अन्य अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ, जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं, जिनके विजेताओं को मेडल्स देकर पुरस्कृत किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा, डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, प्रिंसिपल एकेडमिक गार्गी चटर्जी, प्रिंसिपल एडमिनिस्ट्रेशन जयंती सिन्हा, वाइस प्रिंसिपल एरिक सोरेंग सहित स्कूल के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
फूड एवं गेम स्टाल में उमड़ी भीड़
इस दौरान स्कूल कैंपस में ही बच्चों द्वारा लज़ीज़ पकवानों के स्टाल लगाए गए थे। साथ ही रोचक खेलों के भी स्टॉल्स लगे हुए थे। जिसमें अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। वहीं डीपीएस प्राइमरी बालाजी में बच्चों के साथ माताओं ने स्टॉल लगाने में मदद किया। बच्चों के अंदर स्टॉल को लेकर एक अलग ही उत्साह दिखाई दिया ।