Home रायगढ़ न्यूज आयरिश इंग्लिश मीडियम स्कूल में यादगार रहा बाल दिवस

आयरिश इंग्लिश मीडियम स्कूल में यादगार रहा बाल दिवस

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। नौनिहालों में संस्कार का बीज बोने में अग्रणी आयरिश इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी बाल दिवस यादगार मनाया गया। रंगबिरंगे परिधान में सजे बच्चों ने चाचा नेहरू को याद कर न केवल खेलकूद में धमाचौकड़ी मचाई, बल्कि ऐसा समां बांधा कि टीचर्स को भी अपना बचपन याद आ गया।

                           प्रतिष्ठित आयरिश इंग्लिश मीडियम स्कूल में 14 नबंबर को चाचा नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर बच्चों को तिलक लगाते हुए मिठाईयां वितरित की गई। साथ ही म्यूजिकल चेयर कंपटीशन व बैलून रेस भी कराया गया। बच्चों ने बड़े उत्साह पूर्वक सभी शिक्षिका की उपस्थिती मे चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाते हुए बाल दिवस को खास बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

You may also like