निगम प्रशासन ने दिया अभियान को फाइट अगेंस्ट डेंगू हैसटैग का नाम
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। डेंगू नियंत्रण और उसे जड़ से खत्म करने के लिए 22 से 27 जुलाई तक विशेष अभियान नगर निगम, जिला स्वास्थ्य विभाग, जिला स्कूल शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जाएंगे। इसके लिए कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सभी विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली।
बैठक में निजी एवं शासकीय सभी स्कूल के विद्यार्थियों को मच्छर एवं जल जनित रोगों के लक्षण एवं बचाव की जानकारी देने के साथ जन जागरूकता लाने की बात कही गई। इस दौरान डेंगू, मलेरिया डायरिया एवं पीलिया के लक्षण बचाव के बातों को शामिल करते हुए पांपलेट का वितरण करने, स्कूलों के प्रार्थना सभा में इसकी प्रतिदिन जानकारी देने के निर्देश कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने दी। अभियान के दौरान स्कूलों में एक विशेष दिन स्कूल परिसर की साफ सफाई करने ,स्कूलों में कहीं पर भी साफ पानी जमा न हो ऐसे छत, डिस्पोजल, टायर, सीमेंटेड गड्ढे या अन्य पात्र जहां पर साफ पानी जमा हो उसकी सफाई करने की बात कही गई।
वहीं एक दिन रैली निकालकर संबंधित वार्ड में भ्रमण कर लोगों में जन जागरूकता लाने के सुझाव दिए गए। इसी तरह स्कूलों में डेंगू, मलेरिया डायरिया एवं पीलिया संबंधित स्लोगन, चित्रकार स्पर्धा आयोजन करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों को पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से अपने परिवार एवं पड़ोसी या 5 से 10 को लोगों को डेंगू, पीलिया, मलेरिया डायरिया से बचाव की जानकारी देने संबंधित हस्ताक्षर कराने के कार्य करने के भी सुझाव दिए गए। इससे जल एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए मास लेवल पर जागरूकता आने और लोगों द्वारा स्वयं ही बचाव के कार्य करने की बात कही गई।
इसी तरह स्कूली विद्यार्थियों में जल जनित एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जिज्ञासा बढ़े इसके लिए डेंगू, मलेरिया, डायरिया पीलिया से संबंधित वीडियो क्लिप भी प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों के बीच प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। इन सभी बीमारियों से बचने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच मॉक ड्रिल करने के बात कही गई। अभियान को फाइट अगेंस्ट डेंगू हैसटैग का नाम देने के सुझाव दिए गए। बैठक में सीपीएम पीडी बस्तिया, एबीईओ एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।