Home रायगढ़ न्यूज गर्व के साथ सेवा करें और आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व

गर्व के साथ सेवा करें और आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व

by SUNIL NAMDEO EDITOR

ओपी जिंदल विद्यालय में विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण और अलंकरण समारोह संपन्न

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ‘गर्व के साथ सेवा करें और आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व करें।’ अलंकरण समारोह एक ऐसा अवसर है, जहां विद्यार्थी परिषद का नवनिर्वाचित आदर्श निकाय नेतृत्व की भूमिका में कदम रखता है और विद्यालय की जिम्मेदारी संभालने के साथ अपने नेतृत्व और निर्णय लेने के कौशल, संचार और टीम वर्क के साथ इसे मनचाही ऊंचाई पर ले जाने की शपथ लेता है। वे उन सभी मूल्य के पथ प्रदर्शक हैं, जिनके लिए विद्यालय खड़े हैं ।

                शैक्षणिक सत्र 2024 -25 के लिए ओपी जिंदल विद्यालय तराईमाल में गुजरे 27 जुलाई को विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह प्राचार्या अलका गोडबोले की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में एक विशेष सभा में बड़ी गरिमा के साथ आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ माता सरस्वती एवं स्व. ओ.पी. जिंदल की तस्वीर पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से किया गया। प्राचार्या ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार का अलंकरण छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें विद्यालय और समाज में एक पहचान बनाने वाला व्यक्ति बनाते हैं।

         उन्होंने आगे कहा कि छात्र जीवन से ही समाज सेवा एवं लोकहित के लिए तत्पर रहना चाहिए और विद्यालय से ही एक आदर्श नेतृत्व की क्षमता विकसित होती है जो आपके जीवन को चर्मोत्कर्ष तक पहुंचाता है। जिम्मेदारियों को स्वीकार करना ही सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर करता है। साथ ही छात्रों को उनके पद की जिम्मेदारियों एवं गरिमा से अवगत करवाया। समारोह में विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई गई तथा पदाधिकारियों को बैच और शैसे से अलंकृत किया गया।

                    प्राचार्या ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य प्रतिनिधि छात्र (हेड ब्वॉय) सारांश सिदार विज्ञान संकाय तथा मुख्य प्रतिनिधि छात्रा (हेड गर्ल) गरिमा पटेल विज्ञान संकाय से चयन किया गया। इसके अलावा सदन प्रतिनिधि, उप प्रतिनिधि, अनुशासन प्रतिनिधि, खेल प्रतिनिधि, गतिविधि प्रतिनिधि, स्वच्छता समिति, सांस्कृतिक प्रतिनिधि एवं टीपीएम प्रतिनिधि का भी चयन किया गया। विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने विद्यालय के लिए ईमानदारी से काम करने के लिए अथक प्रयास करने की शपथ ली।

                             उन्होंने अपनी क्षमताओं के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए संस्था के गौरव को बनाए रखने का संकल्प लिया और आश्वासित किया कि ओ. पी. जिंदल विद्यालय, एनएसपीएल तराईमाल जिन मूल्यों पर खड़ा है, उन्हें और मजबूत बनाएंगे। धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त सदन के शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं सदनों के अन्य कार्यकारिणी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

You may also like