Home रायगढ़ न्यूज सौम्या अग्रवाल ने 12वीं में गाड़े कामयाबी के बुलंद झंडे

सौम्या अग्रवाल ने 12वीं में गाड़े कामयाबी के बुलंद झंडे

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कला, संस्कृति और औद्योगिकधानी रायगढ़ को सौम्या अग्रवाल ने ओ.पी. जिंदल स्कूल, रायगढ़ में कक्षा बारहवीं में पी.सी.एम. (P.C.M.) संकाय में 92 प्रतिशत अंक अर्जित करके अपनी प्रतिभा से गौरवान्वित किया है।

                 नगर के प्रतिष्ठित लक्ष्मीचंद जोगीराम बोंदिया परिवार से आने वाले, गाँधी गंज निवासी, मानस अग्रवाल (संचालक यूनिक कंप्यूटर सिस्टम्स) व रीना अग्रवाल की सुपुत्री सौम्या बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि और प्रतिभा की धनी रही हैं।

             सौम्या की रुचि पढाई के साथ-साथ, नृत्य (डांस) एवं खेलकूद में भी रही। एक अच्छे डांसर और बेडमिंटन प्लेयर के रूप में अपने पूरे स्कूल जीवन में गुरुजनों की प्रिय सौम्या एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज तथा सामाजिक प्रतियोगिताओं में भी उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर चुकी है ।

      सौम्या अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व परिवारजनों को देती है। बोंदिया परिवार सौम्या को इस उपलब्धि के लिये शुभकामनायें देता है एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ।

You may also like