Home रायगढ़ न्यूज सतनामी समाज ने आक्रोश रैली निकालकर की इंसाफ की मांग

सतनामी समाज ने आक्रोश रैली निकालकर की इंसाफ की मांग

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला सतनामी समाज रायगढ़ ने गिरौदपुरी में हुई घटना को लेकर मिनीमाता चौक से आक्रोश रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट गई और ज्ञापन सौंपते हुए इंसाफ की मांग की।

दरअसल, सतनामी समाज के आस्था का प्रमुख केंद्र गिरौदपुरी से लगा हुआ महकोनी ग्राम के पास गुरु घासीदास के ज्येठ पुत्र गुरु अमर दास के नाम से अमर गुफा स्थित है। वहां विगत कई वर्षों से गुरु गद्दी एवं जैतखाम स्थापित है। प्रतिदिन पुजारी द्वारा सुबह शाम पूजा किया जाता है। विगत 15 मई की रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा सुनियोजित ढंग से तीन जैतखाम को क्षतिग्रस्त कर फेंक दिया गया। यही नहीं, अमरदास गुफा के सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए लोहे की चैनल गेट को काटकर फेंक दिया गया। पुजारी कसम दास भास्कर 16 मई की सुबह पूजा करने गया, तब घटना की जानकारी हुई। सामाजिक एवं गुरु वंशजों को अवगत कराने के पश्चात गिरौदपुरी में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। समाज के प्रतिमंडल कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार से इस घटना की विरोध करते हुए अतिशीघ्र दोषियों को गिरफ्तार करने का ज्ञापन सौंपा गया था। 19 मई को सभी अपराधी के पकड़े जाने तथा 20  मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करने की आश्वासन के आधार पर आंदोलन समाप्त किया गया था। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार समाज को गुमराह करते रहे। लगभग 3नबजे सूचना आई कि अपराधियों को जेल दाखिल किया जा चुका है। इसमें बिहार सहरसा जिले के तीन आरोपी जो किसी ठेकेदार द्वारा पानी टंकी निर्माण का पैसा नहीं दिए जाने से आक्रोशित होकर जैत खाम को काटे जाने की जानकारी व्हाट्सएप्प के माध्यम से प्राप्त हुई।

             पुलिस प्रशासन द्वारा जांच की गई कार्रवाई से सतनामी समाज संतुष्ट नहीं है, क्योंकि अमर दास गुफा जैतखाम और ठेकेदार तथा बिहार के लोगों को जिसे अपराधी बनाया गया है, उनका अमर गुफा से किसी प्रकार का लेना देना होना प्रतीत नहीं होता है। पुलिस प्रशासन द्वारा जो कहानी बनाई गई उससे छत्तीसगढ़ के 50 लाख सतनामी समाज एवं गुरु घासीदास के अनुयाई संतुष्ट नहीं है। समाज की आस्था एवं स्वाभिमान के प्रतीक जैतखाम को काटा जाना जघन्य अपराध है। ऐसे में सतनामी समाज रायगढ़ की मांग है कि इस कांड की जल्द से जल्द उच्च स्तरीय न्यायिक व सीबीआई जांच की जाए।

             आक्रोश रैली में लीलाधर बानू खुंटे, बाबा द्वारका प्रसाद सोनी, जगत काकी आधार बघेल, रमा रानी आवड़े, विनोद महेश, सुशील कुमार भारद्वाज, दाशरथी जांगड़े, अमन बंजारे, चेतन निराला, राजा भारती, छत्तर सोनी, अनिल जाटवार, सुरेश कुमार खटकर, उपेंद्र कुमार, गोविंद टंडन, रत्नेश ओगरे, विजय भास्कर, खगेश्वर कुर्रे, दिलेश्वर कुर्रे, उपेन्द्र भारद्वाज, एसएल कुर्रे, संदीप चतुर्वेदी, रवि किरण घोघरे, आयुष, राज रतन, दिनेश कुर्रे, विकास कुर्रे, दिनेश घृतलहरे, परदेसी रात्रे, सिद्धार्थ अनन्त, विष्णु बर्मन, नरेश कुमार भास्कर, शंकर भास्कर, मोहन सतनामी, चिंतामण पटेल, संतोष कुमार रात्रे, राम निराला, आशुतोष खुंटे, छोटेलाल भारती, राहुल, अज्जू छत्तीसगढ़िया, अजय कुमार बंजारे, मुकेश चौहान, ध्वजा जोल्हे, लीलाधर चौहान, मनोज लहरे, हरि टंडन, मुरलीधर बर्मन, आकाश बंजारे, रिंकू सोनी, सोनू जाटवर,अरुण बंजारे पुसौर,सुरेन्द सोनवानी, सुधीर सोनी,बतारीख राम बघेल, बसन्त लहरे, शंकर महिलाने, उत्तरा लहरे, सुनील सोनी, रामाधार, अर्जुन चतुर्वेदी, प्रदीप मिरी, अजय, मनीराम भारद्वाज, गुलशन लहरे, शगुन महेश, श्रवण महेश, मुकेश वारे, आयुष बघेल, हितेश बघेल, उत्तम कुर्रे, योगेश बघेल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

You may also like