संजय पांडेय बने जिपं अध्यक्षों के प्रदेश अध्यक्ष
सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने इस बार रायपुर में हुए जिला पंचायत अध्यक्षों के बीच प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल की और वे जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत हुए।
जीत के पीछे एक सार्थक सोच, अच्छी पहल, बिना स्वार्थ के जनहित का कार्य, और लोगों का स्नेह ही मेरी ताकत – संजय पांडेय
“इस बार भी जुड़ा रहा संजय पांडेय का निर्विरोध जीतने का सिलसिला” – अपने एक खास आकर्षक व्यक्तित्व के साथ आम जनता की बात को ध्यान से सुनना, उसके निराकरण के लिए एक सार्थक पहल करना, बहुत ही धीर गंभीर और हर पल दूसरों की मदद के लिए आगे रहना, हर क्षेत्र में विकास की ओर आगे बढ़ने इनके साथ जुड़े इनके सहयोगी इनकी युवा टीम और फिर हर वर्ग को सम्मान देना इनके निर्विरोध जीत की राह को प्रशस्त करता आया है। देखा जाए तो चाहे जनपद पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव हो या फिर नवीन जिले में प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हो या रेडक्रॉस सोसाइटी का चुनाव हो या जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रदेश अध्यक्ष इन सभी जगह निर्विरोध रहकर जीत हासिल करना इनके जनप्रिय व्यक्तित्व को साफ बयां करता है। संजय भूषण पांडेय के निरंतर उनके निर्विरोध जीत ने एक नया इतिहास रचा है।
नवोदित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का सौभाग्य संजय भूषण पांडेय को मिला। अपने कुशल नेतृत्व, विशाल व्यक्तित्व, सरल, सहज स्वभाव के चलते उन्हें जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रदेश अध्यक्ष बनने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। यह सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लिए गौरवशाली पल है कि नवनिर्मित जिला के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय छत्तीसगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के भी अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किए गए। रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल के निवास में जिला पंचायत अध्यक्षों के द्वारा सर्वसम्मति से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय को जिला पंचायत संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। इस बैठक में पूरे प्रदेश के 27 जिला पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्षों के संजय भूषण पांडेय को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। जिला पंचायत प्रदेश अध्यक्ष का मतलब होता है कि किसी राज्य के सभी जिला पंचायत के ऊपर एक अध्यक्ष जो पूरे राज्य स्तर पर इस प्रणाली का नेतृत्व करता है। अब नवोदित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय जो छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए गए, इनके मनोनयन से बधाई देने वालों की एक श्रृंखला बनी हुई है।
क्या कहते हैं संजय भूषण पांडेय
संजय भूषण पांडेय ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का यह पद मेरे साथी जिला पंचायत के सभी अध्यक्षों सदस्यों और मेरी युवा टीम के मेहनत का प्रतिफल है। मेरे लिए यह बहुत बड़ा विषय है की सभी ने मुझ पर एक विश्वास जताया है जिसे मुझे हर हाल में बनाए रखना है। जनता ने मुझ पर विश्वास किया तब मैं निर्वाचित हुआ मेरे जिला पंचायत सदस्यों के विश्वास के कारण में अध्यक्ष बना और पूरे प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्षों के विश्वास के कारण ही आज प्रदेश अध्यक्ष बना, जनहित के कार्यों में बिना स्वार्थ के सभी की मदद करना सार्थक पहल करना क्षेत्र का विकास करना पार्टी को मजबूत करना कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाना और हमेशा हर किसी से अपने संबंधों को स्नेहपूर्वक बरकरार रखना मेरा प्रयास होगा। मुझसे जुड़े सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोगियों ने जो सहयोग दिया आशीर्वाद दिया मार्गदर्शन दिया सभी का मैं आभारी हूं बस ईश्वर से प्रार्थना है कि यह प्यार स्नेह हमेशा बना रहे।

