Home रायगढ़ न्यूज दृढ़ संकल्प के साथ सपनों का पीछा करने से मिलती है सफलता : अनिल कुमार

दृढ़ संकल्प के साथ सपनों का पीछा करने से मिलती है सफलता : अनिल कुमार

by SUNIL NAMDEO

एनटीपीसी लारा ने महलोई स्कूल के छात्रों को दी रेनकोट की सौगात

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सामुदायिक विकास और शैक्षिक सहायता के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता के तहत, एनटीपीसी लारा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महलोई के कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को रेनकोट वितरित किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को बारिश से बचाना और यह बारिश की दिनों में भी स्कूल में आने जाने के लिए उनको कोई असुविधा न हो और बारिश में भी वे बिना किसी रुकावट के अपनी शिक्षा जारी रख सकें।

वितरण समारोह में अनिल कुमार (कार्यकारी निदेशक) एनटीपीसी लारा, जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) और तरुण कुमार (सरपंच, ग्राम पंचायत महलोई), टीआर नंदे (प्रभारी विद्यालय प्रधानाचार्य), शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

छात्रों को संबोधित करते हुए अनिल कुमार ने उन्हें अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित रहने, दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपनों का पीछा करने और महान ऊँचाइयों को प्राप्त करने का प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे उनके माता-पिता और समुदाय को गौरवान्वित किया जा सके। स्कूल प्रशासन ने एनटीपीसी लारा के प्रति उसके अटूट सहयोग तथा शैक्षिक एवं सामुदायिक विकास पहलों में निरंतर अग्रणी रहने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

यह बताना उचित होगा कि एनटीपीसी लारा बिजली बनाने के साथ साथ नैगम सामाजिक दायित्व एवं सामुदायिक विकास के अंतर्गत सहयोगी ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, खेलकूद, कौशल विकास, आधारभूत संरचनाओं का विकास कार्यो किया जाता है। आंचलिक विकास के अतिरिक्त रायगढ़, सक्ती, जशपुर जिला तथा छत्तीसगढ़ राज्य का विकास के लिए विकास कार्य किया जाता है।

You may also like