Home राजनीतिक सचिन पायलट की आमसभा सारंगढ़ में 2 मई को

सचिन पायलट की आमसभा सारंगढ़ में 2 मई को

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी डॉ. मेनका देवी सिंह के प्रचार में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट का  2 मई को दोपहर 2 बजे सारंगढ़ की धरा में आगमन हो रहा है।

                        वे दोपहर 3:00 बजे खेलभाटा मैदान के हेलीपैड में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल विधायक खरसिया का भी आगमन होगा। विधायक, जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसयो के द्वारा स्वागत के बाद वे सीधे कार्यक्रम स्थल जवाहर भवन मेला मैदान स्थल पहुंचेंगे। उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल विधायक खरसिया, श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़, पुष्पा देवी सिंह पूर्व सांसद, डॉ. मेनका देवी सिंह, अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष भी सभा को संबोधित करेंगे।

                       छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के स्वागत को लेकर युवा कांग्रेस, मितान क्लब, एनएसयूआई और कांग्रेस के तमाम युवा जोरदार तैयारी कर रहे हैं तो वही ब्लॉक और शहर कांग्रेस को कार्यकर्ताओ की बड़ी संख्या में उपस्थिति की जवाबदारी सौंपी गई है। उनके स्वागत और सभा को लेकर कांग्रेसी जबर्दस्त तैयारी कर रहे हैं।

You may also like