रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले में राजस्व और नजूल विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी होती जा रही हैं। आम जनता के सेवक बजरंग अग्रवाल ने हाल ही में जनता से अपील की है कि वे भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ आवाज उठाएं और उन्हें पकड़वाने में सहयोग करें। बजरंग अग्रवाल का कहना है कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी काम के बदले घूस मांगता है, तो जनता को उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। सबसे ज्यादा शिकायत राजस्व विभाग की मिलती है कि बिक्री नकल डायवर्सन सीमांकन नामांतरण बटांकन के लिए 50 हजार से 2 लाख की मांग की जा रही है।
बजरंग अग्रवाल के अनुसार विभाग में भ्रष्टाचार की स्थिति इतनी गंभीर है कि अधिकारी और कर्मचारी 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की घूस लेकर भी काम में देरी करते हैं। आम जनता को अपने काम करवाने के लिए अनावश्यक रूप से घुमाया जाता है। विभिन्न कार्य जैसे बिक्री नकल, सीमांकन, नामांतरण, फौती कटवाने जैसे कार्यों के लिए बिना घूस दिए कोई काम नहीं किया जाता। ऐसे भ्रष्ट लोगों का पकड़वाना देश के विकास में आपका भी हिस्सा रहेगा जो इस भ्रष्टाचार रूपी चद्दर में घून लग रहे हैं ऐसे लोगों का पर्दाफाश करना बहुत जरूरी है। आम जनता के सेवक बजरंग अग्रवाल ने कहा कि 10- 15 लोगों को अगर रंगे हाथ पकड़ा दिया जाए तो पूरा सिस्टम सुधर जाएगा और अब समय आ गया है जो भी पैसा खाता है उसको चुपचाप रंगे हाथ पकड़वा दे।
आम जनता के सेवक श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि जब तक ऐसे भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों को पकड़वाया नहीं जाएगा, तब तक विभागों से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा। अन्य प्रदेशों में रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण हो जाता है, लेकिन प्रदेश में ऐसा कोई नियम नहीं है। इस कारण से भ्रष्टाचार को और बढ़ावा मिलता है। हजारों मामले पेंडिंग पड़े हैं । प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आम जनता के सेवक बजरंग अग्रवाल ने रायगढ़ की जनता से आग्रह किया कि अब और अन्याय सहन न करें अपने हक के कार्य के लिए और एक पाई किसी को भ्रष्टाचार में पैसा ना दे।
बजरंग अग्रवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जनता का सहयोग प्राप्त करने के लिए एक नई पहल की है। जो भी व्यक्ति ऐसे भ्रष्ट अधिकारी या कर्मचारी को पकड़वाने में मदद करेगा, उसे 1100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस कदम से भ्रष्टाचारियों को पकड़वाने और समाज को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।